logo

ख़ास ख़बर
बिहार-झारखण्ड28 अगस्त तक प्रस्तावित मानसून सत्र, अवधि बढ़ने के आसार

ADVERTISEMENT

28 अगस्त तक प्रस्तावित मानसून सत्र, अवधि बढ़ने के आसार

Post Media
News Logo
Unknown Author
22 अगस्त 2025, 04:30 am IST
Share on FacebookShare on WhatsAppShare on Twitter/X
Copy Link

Advertisement

झारखंड: विधानसभा का मानसून सत्र आज यानी 22 से 28 अगस्त तक चलेगा। इस दौरान पहले दिन पूर्व सीएम गुरुजी शिबू सोरेन के निधन को लेकर सदन में शोक प्रकाश और अनुपूरक बजट पेश किया जाएगा। इसके बाद कार्यवाही सोमवार 11बजे तक के लिए स्थगित कर दी जाएगी। सदन में सरकार को विपक्ष के कई जन मुद्दों से दो चार होना पड़ेगा। इसमें मुख्य रूप से बजेपी नेता सूर्या हांसदा का पुलिस इनकाउंटर, लाचर विधि व्यवस्था सहित कई मुद्दे पर सरकार को जवाब देने में विपक्ष पसीना छुड़ा सकता है। वहीं, सत्ता पक्ष के द्वारा सदन में एसआईआर और लोकसभा में गृह मंत्री अमित शाह के द्वारा पेश 130 वां संविधान संशोधन बिल के खिलाफ हल्ला बोल सकता है। विपक्ष इन मुद्दों पर हो सकता है आक्रामक जबकि सत्र को ले कर संसदीय कार्य मंत्री राधा कृष्ण किशोर ने कहा कि विपक्ष के सवालों का जवाब देने के लिए सत्ता पक्ष तैयार है। पहले दिन ही चालू वित्तीय वर्ष का पहला अनुपूरक बजट लाने की तैयारी कर ली गयी है। पहले दिन प्रथम अनुपूरक विवरणी का उपस्थापन और शोक प्रकट सदन में होगा। 23 और 24 अगस्त को अवकाश रहेगा। 25 अगस्त को सदन की कार्यवाही प्रश्नकाल से शुरू होगी। कटौती प्रस्ताव की सूचनाएं 22 अगस्त को अपराह्न 4 बजे तक सचिवालय में जमा करायी जा सकती हैं। आवश्यकता पड़ने पर 28 अगस्त के बाद भी सत्र की अवधि बढ़ाई जा सकती है। उसके लिये अलग से कार्यक्रम जारी किया जायेगा।

Today In JP Cinema, Chhatarpur (M.P.)