logo

ख़ास ख़बर
ब्यूटी टिप्स30 की उम्र में लटकने लगी स्किन? एक्सपर्ट ने सुझाए घरेलू उपाय

ADVERTISEMENT

30 की उम्र में लटकने लगी स्किन? एक्सपर्ट ने सुझाए घरेलू उपाय

Post Media
News Logo
Peptech Time, Chhatarpur
18 अगस्त 2025, 12:58 pm IST
Share on FacebookShare on WhatsAppShare on Twitter/X
Copy Link

Advertisement

बुढ़ापा एक ऐसी प्रक्रिया है, जो समय के साथ हर व्यक्ति को अपनी चपेट में लेती ही है। हम सभी की जिंदगी में एक समय ऐसा आता है, जिसमें शरीर और चेहरे की त्वचा लटकने लगती है। इसके साथ ही, झुर्रियां, फाइन लाइन्स जैसे एजिंग के कई निशान नजर आने लगते हैं। अब देखा जाए, तो अगर बढ़ती उम्र के साथ इस तरह की परेशानियां होती हैं, तो इंसान को इतनी समस्या नहीं होती है। बढ़ती उम्र में दिखने वाले बुढ़ापे के लिए हम कर ही क्या सकते हैं, लेकिन अगर यही बुढ़ापा लोगों को 30 साल की उम्र में 50 साल का दिखने पर मजबूर करने लगे, तो परेशानी होना लाजमी सी बात है। अगर आप भी उम्र से पहले दिखने वाले बुढ़ापे की समस्या का सामना कर रहे हैं, तो ये आर्टिकल आपके लिए है। आइए जान लेते हैं कि किस तरह बुढ़ापे के निशानों से छुटकारा पाया जा सकता है? कंटेंट क्रिएटर ने बताया नुस्खा जी हां, अक्सर लोग बुढ़ापे के निशानों को छिपाने के लिए कई तरह के एंटी-एजिंग प्रोडक्ट्स और ट्रीटमेंट्स की मदद लेते हैं। मगर हम आपको इस प्रोसेस के लिए एक नेचुरल तरीका बताने वाले हैं। इससे त्वचा की कई समस्याओं से राहत पाई जा सकती है। साथ ही, सबसे अहम बात ये है कि आप बिना किसी केमिकल को त्वचा पर लगाए, अपने बुढ़ापे को रिवर्स कर सकते हैं। इस नुस्खे की जानकारी कंटेंट क्रिएटर मनप्रीत कौर की इंस्टाग्राम वीडियो से मिली है। इसमें उन्होंने दावा किया है कि इस नुस्खे का इस्तेमाल करने से आपकी 30 साल की उम्र में दिख रहे 50 साल वाले बुढ़ापे से राहत मिल सकेगी। नुस्खे में इस्तेमाल हुई सामग्री धनिये के बीज मेथी दाने दालचीनी एलोवेरा जेल कैस्टर ऑयल विटामिन ई कैप्सूल (नोट: सामग्री की मात्रा जरूरत के हिसाब से तय करें) नुस्खा बनाने की विधि मनप्रीत के इस नुस्खे को बनाने के लिए सबसे पहले आपको आधा पैन पानी लेना है। इसमें मेथी के बीज, धनिये के बीज और दालचीनी मिलाकर उबालना है। इस्को तब तक उबालना जब तक पानी आधा से कम न रह जाए। बता दें कि जब तक ये पानी उबल रहा है, तब तक आप इसकी भाप को अपने चेहरे पर लगा भी सकते हैं। इससे स्किन पोर्स साफ होंगे। अब पानी को छानकर अलग करें। इस पानी में एलोवेरा जेल, विटामिन ई कैप्सूल और कैस्टर ऑयल मिला लेना है। आप इस नुस्खे को सोने से पहले रात में लगा सकते हैं। आइए अब मेथी दाने और धनिये के बीजों के फायदे जान लेते हैं, जो कि इस नुस्खे के मेन इंग्रेडिएंट्स हैं। ​मेथी दाने के फायदे मेथी दाना पेट के लिए ही नहीं, बल्कि स्किन के लिए भी गुणकारी होता है। इसमें एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं। ऐसे में झाइयां और दाग हल्के करने में मदद मिलती हैं। इससे त्वचा को गहराई से पोषण मिलता है।

Today In JP Cinema, Chhatarpur (M.P.)