logo

ख़ास ख़बर
जयपुर - जोधपुर5 साल की मासूम की मौत, मां गंभीर—भाई ने ससुराल पक्ष पर लगाए गंभीर आरोप

ADVERTISEMENT

5 साल की मासूम की मौत, मां गंभीर—भाई ने ससुराल पक्ष पर लगाए गंभीर आरोप

Post Media
News Logo
Unknown Author
18 अगस्त 2025, 07:38 am IST
Share on FacebookShare on WhatsAppShare on Twitter/X
Copy Link

Advertisement

जयपुर : राजस्थान के जयपुर में एक मां अपनी बच्ची को गोद में लेकर तीन मंजिला घर की छत से कूद गई. इससे बच्ची की मौत हो गई, जबकि महिला की हालत गंभीर है. बच्ची की पहचान प्रियांशी के रूप में हुई है. उसकी उम्र 5 साल बताई जा रही है. वहीं मां की पहचान मंजू मीणा के रूप में हुई है जो 32 साल की हैं. घटना के बाद महिला के भाई ने बहन के ससुराल वालों पर आरोप लगाया है. उसने कहा की ससुराल वाले दहेज के लिए परेशान करते थे, उन्होंने ही उसे मारने के लिए छत से धक्का दिया है. महिला के भाई ने मुरलीपुरा थाने में केश दर्ज कराया है. उसने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है. शिकायत के बाद पुलिस ने शनिवार को आरोपी पति रविंद्र कुमार उम्र 35 साल को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि महिला के भाई अजय कुमार ने मामले पर रिपोर्ट दर्ज करवाई है. रिपोर्ट में उन्होंने बताया कि उनकी बहन मंजू की शादी करीब 13 साल पहले मुरलीपुरा स्कीम के दधीचि नगर के रहने वाले रविंद्र से हुई थी. रविंद्र सीकर में रहकर प्रॉपर्टी का काम करता था. रविंद्र और मंजू के प्रियांशी के अलावा 12 साल का एक बेटा भी है. मंजू अपने बच्चों, सास-ससुर और देवर-देवरानी के साथ मुरलीपुरा स्कीम में रह रही थी. महिला के भाई ने लगाए दहेज प्रताणना का आरोप महिला के भाई ने आरोप लगाया है कि शादी के बाद मंजू को उसके ससुराल वाले दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे. महिला के घर वालों ने कई बार पैसे देकर उसके रिश्ते को बचाने की कोशिश की, लेकिन ससुराल वालों का लालच बढ़ता गया. पुलिस के मुताबिक 14 अगस्त को मंजू और उसके पति के बीच फोन पर झगड़ा हुआ था. इस पर महिला के पति ने उसे घर आकर देख लेने की धमकी दी. वह जब 8:30 पर घर पहुंचा तो फिर से उनके बीच झगड़ा हुआ. बेटी के साथ छत से कूदी महिला इस दौरान महिला बेटा और बेटी के साथ घर के तीसरे मंजिल पर थी. गुस्साई महिला ने बेटी गोद में लेकर छत से छलांग लगा दी. इस दौरान मां और बेटी गंभीर रूप से घायल हो गईं. इसके बाद महिला और बच्ची को अस्पताल ले जाया गया. हालत नाजुक होने पर प्रियांशी को SMS हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया, लेकिन प्रियांशी को नहीं बचाया जा सका. महिला की हालत गंभीर है, उसकी इलाज चल रहा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Today In JP Cinema, Chhatarpur (M.P.)