logo

ख़ास ख़बर
भोपाल61 लाख की लूट का नाटक, फरियादी और भाई ने मिलकर रची थी पूरी कहानी

ADVERTISEMENT

61 लाख की लूट का नाटक, फरियादी और भाई ने मिलकर रची थी पूरी कहानी

Post Media
News Logo
Peptech Time, Chhatarpur
18 अगस्त 2025, 10:45 am IST
Share on FacebookShare on WhatsAppShare on Twitter/X
Copy Link

Advertisement

छतरपुर। मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में 61 लाख की लूट हुई थी। एटीएम में रकम डालने के लिए जब वाहन जा रहा था। तभी उसे लूटा गया था। इसकी शिकायत लेकर हिटैची कंपनी एटीएम फ्रेंचाइजी संचालक मनीष गौरिहार थाने में रिपोर्ट लिखाने पहुंचा था। शिकायत पर भारतीय न्याय संहिता के तहत लूट का अपराध पंजीबद्ध किया गया था। घटना की गंभीरता को देखते हुए आसपास के क्षेत्र में नाकेबंदी कर दी गई थी। इसके बाद पुलिस ने अपनी तफ्तीश शुरू की। पुलिस का संदेह शिकायत करने वाले मनीष पर भी था। ये शक तब और गहरा गया जब मनीष का बैक ग्राउंड खंगाला गया। पुलिस ने जांच में पाया कि मनीष पर कर्ज है। इसके बाद उसके एकाउंट के बैंक डिटेल खंगाले गए। इसके बाद शक साक्ष्य में तब्दील हो गया। मनीष के खिलाफ पुलिस को कई सबूत मिले। हालांकि जांच के दौरान पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए 30 हजार के इनाम की घोषणा की गई थी। पुलिस टीम ने जांच के दौरान पाया कि मनीष का पूर्व से इंडिया वन एटीएम फ्रेंचाइजी से 17 लाख रुपये का लेनदेन विवाद था। 53 लाख के करीब ज्यादा कर्ज था। इन सब साक्ष्यों के साथ पुलिस ने मनीष से सख्ती से पूछताछ की।इस पर मनीष ने अपना जुर्म कुबूल कर लिया। मनीष ने पुलिस को बताया कि योजनाबद्ध तरीके से उसने अपने भाई पुष्पेंद्र अहिरवार के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया है। पुलिस जांच में सामने आया कि घटना के एक दिन पहले विभिन्न क्षेत्र के एटीएम में पैसे भरने के लिए महोबा की एक्सिस बैंक से रकम निकाली गई थी। आरोपी 61 लाख से अधिक राशि लेकर वाहन से कस्टोडियन के साथ एटीएम में पैसे भरने जा रहे थे। तभी मोटरसाइकिल में सवार प्रदीप और रवि ने वाहन को रोका और कट्टा लगाकर पैसों से भरा बैग लूट लिया। घटना को अंजाम देने वाले चारों आरोपी फ्रेंचाइजी संचालक मनीष कुमार अहिरवार पिता भान सिंह अहिरवार निवासी ग्राम लुहेड़ी थाना श्रीनगर हाल निवासी महोबा जिला महोबा (उ.प्र) एवं दोनों सगे भाई पुष्पेन्द्र सिंह अहिरवार पिता भान सिंह अहिरवार निवासी गायत्री कालौनी नौगांव थाना नौगांव जिला छतरपुर प्रदीप अहिरवार पिता भान सिंह अहिरवार निवासी गायत्री कालौनी नौगांव थाना नौगांव जिला छतरपुर रवि अहिरवार पिता रामआसरे अहिरवार निवासी मलका थाना गढीमलहरा जिला छतरपुर (ममेरा भाई) पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मुख्य आरोपी मनीष सहित सभी के पास से लूटी गई राशि 61 लाख रुपये से अधिक, अवैध 315 बोर का देसी कट्टा, पांच मोबाइल फोन, कार, मोटरसाइकिल कुल संपत्ति करीब 70 लाख रुपये बरामद की गई है। पुलिस के अनुसार आरोपी प्रदीप अहिरवार पर लूट चोरी दुष्कर्म जैसे 5 अपराध पूर्व से दर्ज हैं।

Today In JP Cinema, Chhatarpur (M.P.)