logo

ख़ास ख़बर
दिल्लीआज दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम और आसपास के इलाकों में बदला यातायात रूट

ADVERTISEMENT

आज दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम और आसपास के इलाकों में बदला यातायात रूट

Post Media
News Logo
Unknown Author
15 अगस्त 2025, 07:02 am IST
Share on FacebookShare on WhatsAppShare on Twitter/X
Copy Link

Advertisement

दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस का मुख्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाल किले से राष्ट्र को संबोधित करेंगे। इसको लेकर दिल्ली-एनसीआर में ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की गई है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की तरफ से वाहन चालकों के लिए एडवाइजरी जारी की गई है। कई जगहों पर कल रात से ही कई सड़कें बंद कर दी गई हैं जबकि कुछ जगहों पर शुक्रवार सुबह 6 बजे से डायवर्जन लागू होगा। दिल्ली यातायात पुलिस ने शुक्रवार, 15 अगस्त, 2025 को छत्रसाल स्टेडियम में आयोजित होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह के संबंध में यातायात एडवाइजरी जारी की है। दिल्ली के मुख्यमंत्री इस समारोह के दौरान राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगी। बड़ी संख्या में लोगों के आने की संभावना के कारण, सुबह छह बजे से आसपास के क्षेत्रों में यातायात प्रभावित रहेगा। बंद रहेंगी ये सड़कें नेताजी सुभाष मार्ग - दिल्ली गेट से छत्ता रेल चौक। लोथियन रोड - जीपीओ से फाउंटेन चौक। एस.पी. मुखर्जी मार्ग - यमुना बाजार से लाल किला। चांदनी चौक रोड - फाउंटेन चौक से लाल किला। निषाद राज मार्ग - रिंग रोड से नेताजी सुभाष मार्ग। इन सड़कों पर जाने से बचें आईएसबीटी से राजघाट तक रिंग रोड । वजीराबाद से आईटीओ तक। बाहरी रिंग रोड आईटीओ से लाल किला तक विकास मार्ग। निजामुद्दीन ब्रिज से आईएसबीटी तक महात्मा गांधी मार्ग दिल्ली सरकार के स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए एडवाइजरी। इन जगहों पर होगा डायवर्जन हकीकत नगर नाला रोड किंग्सवे कैंप चौक भामा शाह चौक पर यू-टर्न मॉडल टाउन-दो, मॉडल टाउन-तीनपॉइंट नानक प्याऊ गुरुद्वारा स्टेडियम रोड, जीटीके रोड टी-पॉइंट इन सड़कों पर जाने से बचें मॉल रोड (छत्रसाल स्टेडियम से सटा रिंग रोड) स्टेडियम रोड ब्रह्मा कुमारी मार्ग भामा शाह रोड पुराना जीटी करनाल रोड

Today In JP Cinema, Chhatarpur (M.P.)