logo

ख़ास ख़बर
विदेशआतंकवाद के खिलाफ अमेरिका-पाक सहयोग, भारत से भी रणनीतिक संबंध बरकरार

ADVERTISEMENT

आतंकवाद के खिलाफ अमेरिका-पाक सहयोग, भारत से भी रणनीतिक संबंध बरकरार

Post Media
News Logo
Unknown Author
13 अगस्त 2025, 08:17 am IST
Share on FacebookShare on WhatsAppShare on Twitter/X
Copy Link

Advertisement

नई दिल्ली। पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर की हालिया अमेरिका यात्रा के दौरान भारत के खिलाफ परमाणु युद्ध की धमकी ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हलचल मचा दी। इस पर अमेरिकी विदेश विभाग ने स्पष्ट किया है कि भारत और पाकिस्तान दोनों के साथ उनके रिश्ते पहले जैसे ही हैं और इनमें कोई बदलाव नहीं आया है। विदेश विभाग की प्रवक्ता टैमी ब्रूस ने कहा कि अमेरिका दोनों देशों के साथ अपने रिश्तों को गंभीरता से लेता है और किसी एक का पक्ष नहीं लेता। उन्होंने यह भी याद दिलाया कि ट्रंप प्रशासन ने अतीत में भारत-पाक के बीच सैन्य तनाव को कम करने में अहम भूमिका निभाई थी, जिसे अमेरिका गर्व की बात मानता है। मुनीर ने अमेरिका की धरती से भारत को परमाणु युद्ध और आधी दुनिया तबाह करने की धमकी दी थी। इस पर अमेरिका ने अपने को इस बयान से अलग रखते हुए कहा कि उसका रुख हमेशा शांति और स्थिरता के पक्ष में है। ब्रूस ने यह भी बताया कि हाल ही में इस्लामाबाद में हुई बैठक में अमेरिका और पाकिस्तान ने आतंकवाद के खिलाफ मिलकर काम करने पर सहमति जताई। साथ ही उन्होंने दोहराया कि अमेरिका की कूटनीति संतुलित हैवह पाकिस्तान से सुरक्षा सहयोग बनाए रखते हुए भारत के साथ भी रणनीतिक रिश्ते मजबूत कर रहा है।

Today In JP Cinema, Chhatarpur (M.P.)