logo

ख़ास ख़बर
गुजरातआठवीं के छात्र ने की हत्या, VHP और बजरंग दल ने किया बंद का आह्वान

ADVERTISEMENT

आठवीं के छात्र ने की हत्या, VHP और बजरंग दल ने किया बंद का आह्वान

Post Media
News Logo
Peptech Time, Chhatarpur
21 अगस्त 2025, 08:33 am IST
Share on FacebookShare on WhatsAppShare on Twitter/X
Copy Link

Advertisement

अहमदाबाद: गुजरात के अहमदाबाद में स्कूल में छात्र की हत्या के मामले ने तूल पकड़ लिया है। बुधवार को घटना से गुस्साए अभिभावकों ने जहां स्कूल के बाहर हंगामा और तोड़फाेड़ की थी तब अब इस मुद्दे पर हिंदू संगठनों ने भी मोर्चा खोल दिया है। विश्व हिंदू परिषद (VHP) और बजरंग दल ने गुरुवार को 10वीं के छात्र की हत्या के विरोध में मणिनगर, काकरिया, ईसनपुर इलाकों में बंद का ऐलान किया है तो वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस की स्टूडेंट विंग एनएसयूआई भी मैदान में आ गई है। एनएसयूआई ने सुबह 11:30 बजे खोखरा के सेवेंथ डे स्कूल में तालाबंदी का ऐलान किया है। मृतक और हत्यारोपी छात्र दोनों अलग-अलग धर्म से है। हिंदू छात्र की हत्या पर वीएचपी और बजरंग दल का गुस्सा सामने आया है। अहमदाबाद पुलिस ने प्रदर्शन को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की है। क्या है पूरा मामला? अहमदाबाद के मणिनगर खोकरा इलाके में सेवेंथ डे स्कूल है। 19 अगस्त यानी मंगलवार को स्कूल में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई थी। कक्षा 10 में पढ़ने वाले एक छात्र को स्कूल के छात्र ने चाकू घोंप दिया था। इस घटना में 10वीं के छात्र की जान चली गई थी। जानकारी के अनुसार दोनों के बीच धक्का-मुक्की का मामूली विवाद हुआ था। छात्र की मौत के बाद बुधवार को परिजनों और दूसरे अभिभावकों ने स्कूल के बाहर प्रदर्शन किया। इस दौरान हंगाम और तोड़फोड़ हुई। पुलिस ने स्थिति को संभाला। घटना की जानकारी पर मणिनगर के विधायक अमूल भट्ट मौके पर पहुंचे तो वहीं दूसरी शिक्षा मंत्री प्रफुल पानशेरिया ने इस घटना को चिंताजनक बताया। छात्र की हत्या की वजह मृतक छात्र सिंधी कम्युनिटी से था। वह अहमदाबाद के घोडासर इलाके का निवासी था। वह कक्षा 10 में अंग्रेजी माध्यम का विद्यार्थी था। एक सप्ताह पहले वह अपने चचेरे भाई के साथ सीढ़ियों से उतर रहा था। तभी कक्षा 8 के दो छात्रों से धक्का-मुक्की हो गई थी। इसके बाद से दोनों पक्षों के बीच झगड़े की स्थिति बनी रहती थी। जांच में सामने आया कि आरोपी छात्र के खिलाफ पहले भी कई शिकायतें हुई थीं। पुलिस ने उसे जुवेनाइल एक्ट के तहत हिरासत में ले लिया है। स्कूल प्रबंधन ने बताया कि उन्होंने घायल छात्र को तुरंत अस्पताल पहुंचाया, लेकिन समय पर 108 एम्बुलेंस नहीं पहुंची थी। इसलिए निजी वाहन से उसे ले जाया गया। मैं उसे मार दिया...चैट आई सामने पुलिस की जांच में आरोपी छात्रा की घटना के बाद की चैट समाने आई है। इसमें उसने एक दोस्त के साथ बातचीत में लिखा था कि मैंने उसे मार डाला। चैट में आरोपी छात्र ने अपना गुनाह कबूल किया है, हालांकि उसके जुवेनाइल होने के कारण उसकी आइडेंटिटी गुप्त रखी गई है। आरोपी की दोस्त से चैट दोस्त: भाई, क्या तुमने आज कुछ किया? आरोपी: हां। दोस्त: क्या तुमने किसी को चाकू मारा? आरोपी: तुम्हें किसने बताया? दोस्त: कृपया एक मिनट के लिए फ़ोन करो। आरोपी: नहीं, नहीं। मैं अपने भाई के साथ हूं। उसे नहीं पता कि आज क्या हुआ। दोस्त: वह (पीड़ित) मर गया है। आरोपी: उसे (उस कॉमन फ्रेंड को) बता दो कि मैंने उसे मार डाला। वह मुझे जानता है, उसे अभी बता दो। दोस्त: असल में क्या हुआ था? आरोपी: अरे, उसने (पीड़ित) मुझसे पूछा कि तुम कौन हो और क्या करोगे? वगैरह। दोस्त: ###### इसके लिए तुम किसी को चाकू मारकर नहीं मार सकते। तुम उसे बस पीट सकते थे, मार नहीं सकते थे। आरोपी: अब जो हुआ सो हो गया। दोस्त: अपना ख्याल रखना। कुछ समय के लिए अंडरग्राउंड हो जाओ। ये चैट डिलीट कर दो। आरोपी: ठीक है। स्कूल की NOC हो सकती है रद्द! छात्र को चाकू लगने के बाद उसे अस्पताल ले जाया गया था। घायल छात्र की मंगलवार में ही मौत हो गई। अभिभावकों का आरोप है कि स्कूल छात्रों की बारीकी से जांच नहीं करता, जिसके कारण बच्चे हथियार और नॉनवेज भोजन तक स्कूल में ले आते हैं। अभिभावकों ने कहा कि बार-बार शिकायत करने के बावजूद प्रबंधन ने कार्रवाई नहीं की। अभिभावकों का कहना है कि अब बच्चों को स्कूल भेजने में भी डर लगने लगा है। शिक्षा विभाग ने यह आश्वासन दिया कि अगर स्कूल की लापरवाही पाई गई तो उनकी NOC रद्द भी की जा सकती है।

Today In JP Cinema, Chhatarpur (M.P.)