logo

ख़ास ख़बर
क्रिकेटअकेले दम पर चमका 21 साल का स्टार, संजीव गोयनका की टीम को झेलनी पड़ी छठी हार

ADVERTISEMENT

अकेले दम पर चमका 21 साल का स्टार, संजीव गोयनका की टीम को झेलनी पड़ी छठी हार

Post Media
News Logo
Unknown Author
20 अगस्त 2025, 06:53 am IST
Share on FacebookShare on WhatsAppShare on Twitter/X
Copy Link

Advertisement

नई दिल्ली : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में संजीव गोयनका की टीम ने काफी खराब प्रदर्शन किया था. अब उनकी टीम इंग्लैंड में भी अपने प्रदर्शन को कुछ सुधार नहीं कर पाई है. टीम 8 में से 6 मुकाबलों को गंवा चुकी है. द हंड्रेड लीग के 20वें मुकाबले में ट्रेंट रॉकेट्स ने संजीव गोयनका टीम को 7 विकेट से हरा दिया. 21 साल के खिलाड़ी ने गेंद और बल्ले से शानदार प्रदर्शन करते हुए उनकी टीम को चारों खाने चित कर दिया. IPL 2025 का खिताब जीतने वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के एक खिलाड़ी को कप्तान बनाने के बावजूद संजीव गोयनका का मायूसी झेलनी पड़ रही है. रेहान अहमद का शानदार प्रदर्शन द हंड्रेड लीग के 20वें मुकाबले में ट्रेंट रॉकेट्स के बॉलिंग ऑलराउंडर रेहान अहमद ने गेंद और बल्ले से शानदार प्रदर्शन करते हुए संजीव गोयनका की टीम मैनचेस्टर ओरिजिनल्स को हार झेलने पर मजबूर कर दिया. पहले 21 साल के इस खिलाड़ी ने मैनचेस्टर ओरिजिनल्स के कप्तान फिल सॉल्ट (19) और हेनरिक क्लासेन (9) को सस्ते में पवेलियन भेजा. उसके बाद बल्ले से शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम को 26 गेंद शेष रहते 7 विकेट से जीत दिला दी. पहले बल्लेबाजी करते हुए मैनचेस्टर ओरिजिनल्स की टीम 100 गेंद में 8 विकेट खोकर केवल 98 रन ही बना पाई. टीम की ओर से लुईस ग्रेगरी ने सबसे ज्यादा 21 गेंदों में 2 चौके और 2 छक्कों की मदद से नाबाद 33 रन बनाए. इसके अलावा जॉस बटलर ने 19 रनों की पारी खेली. ट्रेंट रॉकेट्स की ओर से कप्तान डेविड विली ने 20 गेंदों में केवल 11 रन देकर तीन खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा. सैम कुक ने दो विकेट लिए. रेहान अहमद ने 20 गेंदों में 14 रन देकर दो विकेट चटकाए. इसके बाद उन्होंने बल्ले से अपना दम दिखाया. ट्रेंट रॉकेट्स ने दर्ज की चौथी जीत 99 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ट्रेंट रॉकेट्स ने 26 गेंद शेष रहते 7 विकेट से मैच अपने नाम कर लिया. रेहान अहमद ने 35 गेंदों में 5 चौके और 2 छक्कों की मदद से नाबाद 45 रनों की पारी खेली. इसके अलावा टॉम मूर्स ने 13 गेंदों में 2 चौके और 1 छक्के की मदद से नाबाद 22 रन बनाए. इन दोनों खिलाड़ियों ने मैनचेस्टर ओरिजिनल्स के गेंदबाजों को कोई मौका नहीं दिया और टीम को इस लीग में शानदार चौथी जीत दिलाई. ट्रेंट रॉकेट्स पांच में से चार मुकाबले जीतकर पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर पहुंच गई है.

Today In JP Cinema, Chhatarpur (M.P.)