logo

ख़ास ख़बर
दिल्लीअमेरिका के बाद अब भारत में साजिश रच सकता है पन्नू, सुरक्षा एजेंसियां सतर्क

ADVERTISEMENT

अमेरिका के बाद अब भारत में साजिश रच सकता है पन्नू, सुरक्षा एजेंसियां सतर्क

Post Media
News Logo
Unknown Author
14 अगस्त 2025, 07:17 am IST
Share on FacebookShare on WhatsAppShare on Twitter/X
Copy Link

Advertisement

दिल्ली : अमेरिका में हिंदू मंदिर की दीवारों पर खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह उर्फ पन्नू द्वारा खालिस्तानी समर्थन व भारत विरोधी नारे लिखे जाने के बाद से दिल्ली पुलिस सतर्क हो गई है। माना जा रहा है कि स्वतंत्रता दिवस पर या उससे पहले आतंकी देश का माहौल बिगाड़ने के फिराक में है। देश के खुफिया विभाग ने भी दिल्ली पुलिस को विशेष इनपुट दिए हैं। हांलाकि, ऑपरेशन सिंदूर के बाद से मिले इनपुट के चलते पहले से सभी को अलर्ट रहने के लिए कहा गया है। देश की खूफिया एजेंसियों और केंद्रीय गृहमंत्रालय की ओर से मिले इनपुट के बीच स्वतंत्रता दिवस की सुरक्षा की समीक्षा को लेकर दिल्ली के नए पुलिस आयुक्त एसबीके सिंह ने बुधवार को सीनियर पुलिस अधिकारियों की उच्च स्तरीय बैठक की। पुलिस आयुक्त ने बताया कि आतंकी पन्नू ने यूएसए में स्वामी नारायण मंदिर पर भारत विरोधी नारे लिखे हैं। उसने खालिस्तानी समर्थकों से कहा है कि नारे लिखो और वीडियो बनाकर भेजो। पुलिस उपायुक्त ने सभी अधिकारियों को सुरक्षा को लेकर दिशा निर्देश दिए। पन्नू की धमकी के बाद स्कूलों, मेट्रो स्टेशन और ऐतिहासिक जगहों की सुरक्षा बढ़ी दी गई है। मरकज व गुरुद्वारों में एक अगस्त के बाद कम समय के लिए रुकने वालों पर नजर रखी जा रही है। पन्नू अमेरिका में हिंदू मंदिर की दीवारों पर देश विरोधी नारे पहले भी लिखवा चुका है। कुछ समय पहले अमेरिका के कैलिफोर्निया में खालिस्तानियों ने हिंदू मंदिर को निशाना बनाया था। दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता व अतिरिक्त पुलिस आयुक्त संजय त्यागी ने हाल ही में वीडियो जारी कर कहा है कि स्वतंत्रता दिवस को लेकर दिल्ली की सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह चौक चौबंद हैं। उन्होंने दिल्लीवासियों से अपील की है कि अगर वह कुछ संदिग्ध वस्तु व व्यक्ति को देखें तो इसकी पुलिस को तुरंत सूचना दें।

Today In JP Cinema, Chhatarpur (M.P.)