logo

ख़ास ख़बर
गुरुग्रामअमेरिका में गिरफ्तार हुआ गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का खास रंदीप मलिक

ADVERTISEMENT

अमेरिका में गिरफ्तार हुआ गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का खास रंदीप मलिक

Post Media
News Logo
Peptech Time, Chhatarpur
14 अगस्त 2025, 10:18 am IST
Share on FacebookShare on WhatsAppShare on Twitter/X
Copy Link

Advertisement

गुरुग्राम: हरियाणा के गुरुग्राम से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का बेहद करीबी और सहयोगी रंदीप सिंह उर्फ रंदीप मलिक को अमेरिका में फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (FBI) ने गिरफ्तार कर लिया है। सूत्रों के अनुसार, रंदीप मलिक लंबे समय से विदेश में रह रहा था और वहीं से बिश्नोई गैंग के निर्देशों पर भारत में कई बड़ी आपराधिक वारदातों की साजिश रच रहा था। रिपोर्ट्स बताती हैं कि रंदीप मलिक दिल्ली के चर्चित नादिर शाह हत्याकांड का वांछित आरोपी है। आरोप है कि उसने इस हत्या की योजना विदेश से ही बनाई थी और हथियार भी बाहर से मंगवाकर वारदात में इस्तेमाल करवाए थे। यही नहीं, उस पर गुरुग्राम और चंडीगढ़ के कुछ प्रमुख क्लबों के बाहर धमाके कराने की योजना बनाने का भी आरोप है, जिससे इलाके में दहशत फैलाई जा सके। सूत्रों का कहना है कि रंदीप सिंह इस समय अमेरिका के जैक्सन पेरिश करेक्शनल सेंटर में बंद है। उसकी गिरफ्तारी के बाद अमेरिकी जांच एजेंसी FBI ने भारतीय सुरक्षा एजेंसियों को इस कार्रवाई की पूरी जानकारी साझा की है, जिससे आगे की कानूनी प्रक्रिया और प्रत्यर्पण की संभावनाओं पर काम किया जा सके। रंदीप मलिक की गिरफ्तारी को भारतीय जांच एजेंसियों के लिए एक बड़ी सफलता माना जा रहा है, क्योंकि वह लंबे समय से फरार था और बिश्नोई गैंग के अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क का अहम हिस्सा माना जाता था। अधिकारियों का मानना है कि इस गिरफ्तारी से न केवल गैंग के भारत में चल रहे आपराधिक नेटवर्क पर चोट पहुंचेगी, बल्कि विदेश से संचालित हो रही आपराधिक गतिविधियों पर भी लगाम लग सकेगी।

Today In JP Cinema, Chhatarpur (M.P.)