logo

ख़ास ख़बर
जयपुर - जोधपुरअस्पताल में लचर व्यवस्था: मरीजों के लिए घर से लाए गए टेबल फैन

ADVERTISEMENT

अस्पताल में लचर व्यवस्था: मरीजों के लिए घर से लाए गए टेबल फैन

Post Media
News Logo
Peptech Time, Chhatarpur
18 अगस्त 2025, 12:19 pm IST
Share on FacebookShare on WhatsAppShare on Twitter/X
Copy Link

Advertisement

राजस्थान के डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज जिला अस्पताल के मेडिकल वॉर्ड थर्ड यूनिट में सभी एसी बंद हो गए. वार्ड में 2 दर्जन से ज्यादा एसी लगे हैं. एसी बंद होने से मरीज गर्मी, उमस और मच्छरों से बेहाल हैं. मरीज और उनके परिजन हवा कर गर्मी से बचने की कोशिश कर रहे हैं. वहीं कई लोग घरों से टेबल फैन अस्पताल लेकर पहुंच गए. शिकायतों के बावजूद मेडिकल कॉलेज प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है. मेडिकल कॉलेज के श्री हरिदेव जोशी जिला अस्पताल डूंगरपुर के इमरजेंसी वार्ड के ठीक ऊपर मेडिकल वॉर्ड थर्ड यूनिट चल रही है. इसमें करीब 50 मरीजों को भर्ती करने की क्षमता है. वार्ड में 2 दर्जन से ज्यादा एसी लगे हुए हैं. ताकि लोगों को Air-conditioned facility मिल सकें, लेकिन इन दिनों वार्ड में लगे सभी एसी बंद हैं. एसी नहीं चलने से वार्ड में भर्ती मरीज गर्मी और उमस से बेहाल हैं. घर से टेबल फैन लेकर पहुंचे ऐसे में मरीज के परिजन रुमाल या किसी गत्ते से हवा कर मरीज को राहत देने की कोशिश कर रहे हैं. कई मरीजों के परिजन घर से टेबल पंखे लाकर लगा रहे हैं. ताकि गर्मी और मच्छरों से अपने मरीज को बचा सकें. वार्ड में भर्ती मरीजों ने बताया कि एसी बंद और पंखे नहीं होने से मच्छरों का प्रकोप बढ़ जाता है. इससे बचने के लिए घर से पंखा लाकर चला रहे हैं. वहीं मरीज और उनके परिजनों ने बताया की मेडिकल स्टाफ को कई बार इस परेशानी को लेकर कहा गया है, लेकिन मेडिकल कॉलेज प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है. अब अस्पताल में एसी बंद होने से मरीजों को गर्मी की समस्या भी झेलनी पड़ी रही है, लेकिन शिकायत करने के बावजूद इसका हल नहीं निकाला जा रहा है. मरीजों के परिजनों से परेशान होकर अपने घरों से टेबल फैन लगाकर लगाने शुरू कर दिए हैं, जिससे उनके मरीज को गर्मी से राहत मिल सके.

Today In JP Cinema, Chhatarpur (M.P.)