logo

ख़ास ख़बर
बिहार-झारखण्डबाइक पर घर लौट रहे युवक की हत्या, पुलिस ने शुरू की आरोपियों की तलाश

ADVERTISEMENT

बाइक पर घर लौट रहे युवक की हत्या, पुलिस ने शुरू की आरोपियों की तलाश

Post Media
News Logo
Peptech Time, Chhatarpur
15 अगस्त 2025, 07:27 am IST
Share on FacebookShare on WhatsAppShare on Twitter/X
Copy Link

Advertisement

सुपौल : सुपौल जिले के जदिया थाना क्षेत्र में गुरुवार देर रात अपराधियों ने बाइक सवार एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना बघेली-कुपाड़ी मोड़ के पास एनएच-327 ई मुख्य मार्ग पर हुई, जब बाइक से घर लौट रहे युवक को अज्ञात बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां मार दीं। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने गंभीर रूप से घायल युवक को स्थानीय लोगों के सहयोग से आनन-फानन में अनुमंडलीय अस्पताल त्रिवेणीगंज लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान जदिया थाना क्षेत्र के कोरियापट्टी गांव निवासी भागवत पासवान के पुत्र 32 वर्षीय सुबोध पासवान के रूप में हुई है। परिजनों ने बताया कि सुबोध अपने परिवार का इकलौता पुत्र था और अररिया के एक चिप्स फैक्ट्री में सेल्समैन के रूप में काम करता था। गुरुवार देर रात वह काम खत्म कर अररिया से अपने घर लौट रहा था। इसी दौरान बघेली-कुपाड़ी मोड़ के पास घात लगाए बैठे बदमाशों ने उस पर गोली चला दी। गोली लगने से वह सड़क पर गिर गया और बदमाश मौके से फरार हो गए। बता दें कि सुबोध के परिवार में उनकी पत्नी, एक पुत्र और तीन पुत्रियां हैं। अचानक हुई इस घटना से पूरे परिवार में कोहराम मच गया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। इधर वारदात की सूचना मिलते ही त्रिवेणीगंज एसडीपीओ विभाष कुमार, सर्किल इंस्पेक्टर सुनील कुमार और जदिया थानाध्यक्ष राजीव कुमार पुलिस टीम के साथ अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचे। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। वहीं घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ कर आवश्यक सुराग जुटाने की कोशिश शुरू कर दी है। एसडीपीओ विभाष कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले की छानबीन की जा रही है।

Today In JP Cinema, Chhatarpur (M.P.)