logo

ख़ास ख़बर
व्यापारबाजार में बहार: जीएसटी सुधारों से निवेशकों का बढ़ा भरोसा, सेंसेक्स-निफ्टी में जोरदार उछाल

ADVERTISEMENT

बाजार में बहार: जीएसटी सुधारों से निवेशकों का बढ़ा भरोसा, सेंसेक्स-निफ्टी में जोरदार उछाल

Post Media
News Logo
Peptech Time, Chhatarpur
18 अगस्त 2025, 07:14 am IST
Share on FacebookShare on WhatsAppShare on Twitter/X
Copy Link

Advertisement

व्यापार : हफ्ते के पहले कारोबारी दिन घरेलू शेयर बाजार में भारी उछाल देखने को मिला। स्वतंत्रत दिवस पर लाल किले से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जीएसटी रियायत और टैरिफ धमकियों के ओ न झुकने की वजह से बाजार गुलजार रहा। यूक्रेन और रूस के बीच जारी जंग के थमने की उम्मीद की वजह से भी बाजार में सकारात्मक रुख दिखाई दिया। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 1,021.93 अंक उछलकर 81,619.59 पर पहुंचा। ऐसे ही निफ्टी 322.2 अंक बढ़कर 24,953.50 पर आ गया। इसके अलावा शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 14 पैसे बढ़कर 87.45 पर पहुंच गया। किसे फायदा-किसे नुकसान? 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 1,021.93 अंक चढ़ा, जबकि 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 322.2 अंक बढ़कर कारोबार करता दिखा। सेंसेक्स की कंपनियों में मारुति, बजाज फाइनेंस, महिंद्रा एंड महिंद्रा, अल्ट्राटेक सीमेंट, ट्रेंट और बजाज फिनसर्व सबसे ज्यादा फायदे में रहीं। हालांकि, लार्सन एंड टुब्रो, आईटीसी, एचसीएल टेक्नोलॉजीज और इंफोसिस पिछड़ते नजर आए। एक्सचेंज डेटा के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने गुरुवार को 1,926.76 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे। क्या कहते हैं विशेषज्ञ? जियोजित इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड के मुख्य निवेश रणनीतिकार वीके विजयकुमार ने कहा, बाजार के लिए अनुकूल परिस्थितियां हैं। इसके और ऊपर जाने की उम्मीद बनी हुई है। दिवाली तक जीएसटी में अगले बड़े सुधारों पर प्रधानमंत्री की घोषणाएं एक बड़ी सकारात्मक बात है। एसएंडपी की ओर से भारत की सॉवरेन क्रेडिट रेटिंग में सुधार एक और बड़ी सकारात्मक बात है। विजयकुमार ने आगे कहा, उम्मीद है कि ज्यादातर वस्तुएं और सेवाएं 5% और 18% के कर स्लैब में होंगी। ऑटो और सीमेंट जैसे क्षेत्र (जो वर्तमान में 28 प्रतिशत के कर स्लैब में हैं) को लाभ होने की उम्मीद है। टीवीएस मोटर्स, हीरो, आयशर, एमएंडएम और मारुति इस खबर पर सकारात्मक प्रतिक्रिया दे सकते हैं। बीमा कंपनियों को भी जीएसटी संशोधन से लाभ होने की उम्मीद है। जीएसटी कानून में सुधार के प्रस्ताव की घोषणा इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि केंद्र ने अगली पीढ़ी के जीएसटी सुधारों का मसौदा राज्यों के बीच वितरित कर दिया है। दिवाली से पहले प्रस्ताव को लागू करने के लिए उनका सहयोग मांगा है। पीएम मोदी ने ने 15 अगस्त को लाल किले की प्राचीर से अपने स्वतंत्रता दिवस भाषण में जीएसटी कानून में सुधार के प्रस्ताव की घोषणा की थी। एशियाई और अमेरिकी बाजारों का हाल एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई 225 सूचकांक, शंघाई का एसएसई कंपोजिट सूचकांक और हांगकांग का हैंग सेंग सकारात्मक दायरे में कारोबार कर रहे थे, जबकि दक्षिण कोरिया का कोस्पी कमजोर दिखाई दिया। शुक्रवार को अमेरिकी बाजार अधिकतर गिरावट के साथ बंद हुए थे। वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.05 प्रतिशत गिरकर 65.82 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। बीते हफ्ते का हाल इससे पहले बीते हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी गुरुवार को सेंसेक्स 57.75 अंक या 0.07 फीसदी चढ़कर 80,597.66 पर बंद हुआ था। ऐसे ही निफ्टी 11.95 अंक या 0.05 प्रतिशत बढ़कर 24,631.30 पर पहुंच गया था। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शुक्रवार को शेयर बाजार बंद रहे थे।

Today In JP Cinema, Chhatarpur (M.P.)