logo

ख़ास ख़बर
महाराष्ट्रBEST चुनाव में उद्धव और राज ठाकरे को करारी हार, एक भी सीट नहीं जीत पाए

ADVERTISEMENT

BEST चुनाव में उद्धव और राज ठाकरे को करारी हार, एक भी सीट नहीं जीत पाए

Post Media
News Logo
Unknown Author
20 अगस्त 2025, 10:14 am IST
Share on FacebookShare on WhatsAppShare on Twitter/X
Copy Link

Advertisement

मुंबई : बीएमसी समेत महाराष्ट्र में निकाय चुनाव होने हैं। निकाय चुनाव में उद्धव ठाकरे की शिवसेना और राज ठाकरे की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना मिलकर मैदान में उतरने की तैयारी कर रही है। निकाय चुनाव से पहले ठाकरे ब्रदर्स ने महाराष्ट्र में बृहन्मुंबई इलेक्ट्रिक सप्लाई एंड ट्रांसपोर्ट (बेस्ट) लड़ा। इस चुनाव को उनका टेस्ट बताया जा रहा था, जिसमें वे फेल हो गए हैं। बेस्ट से जुड़ी कोऑपरेटिव क्रेडिट सोसायटी के चुनाव शिवसेना और एमएनएस का पैनल 21 सीटों पर चुनाव लड़ा था और वे सभी 21 सीटों पर हार गए हैं। इस चुनाव के लिए दोनों पार्टियों के साथ आने के बाद से उनके बीच पूरे महाराष्ट्र में गठबंधन की चर्चा तेज हो गयी है। बेस्ट कामगार सेना (शिवसेना-उद्धव बालासाहेब ठाकरे से संबद्ध) के अध्यक्ष सुहास सामंत ने कहा कि उद्धव ठाकरे-राज ठाकरे गठबंधन के सभी 21 उम्मीदवारों की हार हैरान कर देनेवाली है। बुरी हार मिली एमएनएस और उद्धव ठाकरे की शिवसेना यह चुनाव लड़ने के लिए साथ आए थे। 20 साल बाद साथ आए ठाकरे ब्रदर्स का यह पहला चुनाव था, जो वे साथ मिलकर लड़े। हालांकि उन्हें बुरी हार का सामना करना पड़ा। बुधवार को हुआ रिजल्ट का ऐलान मुंबई महानगरपालिका के उपक्रम बेस्ट के कर्मचारियों से जुड़ी हाई-प्रोफाइल सहकारी ऋण समिति के चुनाव के लिए सोमवार को मतदान हुआ। मतगणना मंगलवार को शुरू हुई और देर रात तक जारी रही। बुधवार को सभी 21 सीटों के रिजल्ट जारी कर दिए गए। शशांक राव के प्रतिद्वंद्वी पैनल ने सबसे ज़्यादा 14 सीटें जीतीं हैं। उत्कर्ष नाम का बनाया था पैनल सामंत ने दावा किया कि इस चुनाव में धन का बोलबाला रहा। बेस्ट क्रेडिट सोसाइटी का चुनाव लड़ने के लिए शिवसेना (यूटीबी) और एमएनएस ने उत्कर्ष नाम का एक पैनल बनाया था। इस पैनल के 21 सदस्य थे। 21 सदस्यों में से उद्धव ठाकरे की शिवसेना से 18, राज ठाकरे के एमएनएस से दो और अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति संघ से एक सदस्य शामिल थे। बीएमसी चुनाव में गठबंधन एमएनएस नेता संदीप देशपांडे ने आरोप लगाया कि बेस्ट क्रेडिट सोसायटी में मतदाताओं को लुभाने के लिए धन का इस्तेमाल किया जा रहा है। यह चुनाव राज्य में आगामी स्थानीय निकाय चुनावों के लिए शिवसेना यूटीबी और मनसे के बीच संभावित गठबंधन की अटकलों के बीच हुआ है। इसमें बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) का चुनाव भी शामिल है। उद्धव ठाकरे की शिवसेना और राज ठाकरे की एमएनएस के नेताओं ने कहा था कि बेस्ट में मनसे के पास पर्याप्त संख्याबल नहीं है, लेकिन यह चुनाव दोनों पार्टियों को राज्य में आगामी स्थानीय निकाय चुनावों से पहले एक साथ आने का मौका देगा। उन्होंने कहा कि इससे लोगों को दोनों दलों की एकता का राजनीतिक संदेश भी मिलेगा। शशांक राव का पैनल जीता भारतीय जनता पार्टी विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) प्रसाद लाड ने सहकारी ऋण समिति चुनावों के लिए सहकार समृद्धि पैनल की घोषणा की थी। एक अधिकारी ने पहले बताया था कि चुनाव मैदान में पांच पैनल हैं, जिनमें से एक यूनियन नेता शशांक राव का है। उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना से संबद्ध एक यूनियन भी है। बेस्ट चुनाव क्या बेस्ट एम्प्लॉइज कोऑपरेटिव क्रेडिट सोसाइटी लिमिटेड में इस निकाय के मौजूदा और पूर्व कर्मचारी सदस्य हैं, जो निर्वाचक मंडल का गठन करते हैं। इस क्रेडिट सोसाइटी के 15,000 से ज़्यादा सदस्य हैं और वर्षों से इस पर बेस्ट कामगार सेना का दबदबा रहा है, जो उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना (उबाठा) से संबद्ध है।

Today In JP Cinema, Chhatarpur (M.P.)