logo

ख़ास ख़बर
विदेशबेटी के दांत का एक्स-रे देख मां, समेत डॉक्टर भी चौंके, फिर खुल गया राज...

ADVERTISEMENT

बेटी के दांत का एक्स-रे देख मां, समेत डॉक्टर भी चौंके, फिर खुल गया राज...

Post Media
News Logo
Unknown Author
22 अगस्त 2025, 06:15 am IST
Share on FacebookShare on WhatsAppShare on Twitter/X
Copy Link

Advertisement

वॉशिंगटन। अमेरिका के वॉशिंगटन स्टेट में महिला अपनी बेटी को साधारण डेंटल चेकअप विजिट के लिए ले गई, लेकिन जब एक्स-रे रिपोर्ट सामने आई तो सभी हैरान रह गए। फिर जब यह बात बेटी को मालूम चली तो उसने राज से पर्दा उठा दिया।जानकारी अनुसार 13 साल की बच्ची को ब्रेसेज लगाने से पहले जब डॉक्टर ने उसके दांतों का एक्स-रे निकाला, तो तस्वीर में ऐसा कुछ नजर आया, जिसे देख सभी दंग रह गए। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एक्स-रे स्क्रीन पर साफ दिख रहा था कि बच्ची की साइनस में धातु का एक छोटा टुकड़ा फंसा हुआ है। मां के लिए यह किसी बड़े रहस्य से कम न था, लेकिन जब बेटी से बात की गई तो वह तुरंत समझ गई कि यह वहां कैसे पहुंचा। दरअसल करीब छह माह पहले बेटी ने मां से नाक छिदवाने की जिद की थी। मां ने मना कर दिया कि 16 साल की उम्र से पहले नोज पियर्सिंग नहीं होगी। लेकिन बच्ची, जिसे गंभीर एडीएचडी की समस्या है और इम्पल्स कंट्रोल कम था, ने खुद ही कान छिदवाने वाली इयररिंग से नाक में छेद करने की कोशिश की। उसी दौरान धातु का छोटा हिस्सा नाक से होते हुए साइनस में फंस गया। मॉं की डांट के डर से बच्ची ने यह राज छिपा लिया। कुछ दिन बीते लेकिन उसे इसका अहसास भी न हुआ कि उसके साइनस में कोई धातु मौजूद है। ऐसे में उसने मान लिया कि शायद उसने उस टुकड़े को निगल लिया है और अब कुछ नहीं है। जब यह राज एक्स-रे से सामने आया और राज खुला तो उसकी मां ने इस पूरी वृत्तांत को सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए शेयर किया। उसकी इस पोस्ट पर 73,000 से ज़्यादा अपवोट्स मिले और कहानी वायरल हो गई। लोगों ने इसे मेडिकल मिस्ट्री और अनबिलीवेबल मोमेंट करार दिया है। बिना दर्द के निकला टुकड़ा इसके बाद में ईएनटी विशेषज्ञ ने विशेष चिमटी की मदद से धातु का टुकड़ा सुरक्षित रूप से बाहर निकाल लिया। हैरानी की बात यह रही कि बच्ची को न पहले कोई दर्द हुआ था, न ही उसे निकालते समय कोई दर्द हुआ। मां ने राहत की सांस लेते हुए कहा कि इस घटना के बाद उनका नजरिया बदल गया है। पहले वे नोज पियर्सिंग के खिलाफ थीं, लेकिन अब हंसते हुए कहती हैं कि शायद इस साल बेटी को नाक छिदवाने की इजाज़त मिल ही जाए।

Today In JP Cinema, Chhatarpur (M.P.)