logo

ख़ास ख़बर
जयपुर - जोधपुरभाई-बहन की जोड़ी ने किया कमाल, स्केटिंग से तय किया 350 किमी का सफर

ADVERTISEMENT

भाई-बहन की जोड़ी ने किया कमाल, स्केटिंग से तय किया 350 किमी का सफर

Post Media
News Logo
Peptech Time, Chhatarpur
16 अगस्त 2025, 09:53 am IST
Share on FacebookShare on WhatsAppShare on Twitter/X
Copy Link

Advertisement

जालोर: राजस्थान में जालोर के भीनमाल निवासी सिमरन का नाम तो आपने सुना ही होगा। जी हां, वही सिमरन जिसने पिछले साल जालोर से लेकर अयोध्या तक स्केटिंग से पैदल यात्रा की थी। पूरे 1450 किलोमीटर तक का सफर स्केटिंग से करते हुए अयोध्या पहुंचकर रामलला के दर्शन किए। उन दिनों जालोर की यह सिमरन काफी सुर्खियों में आई थी। अब सिमरन एक बार फिर चर्चाओं में हैं। इस बार सिमरन ने अपने भाई के साथ जालोर के भीनमाल से रामदेवरा (जैसलमेर) तक स्केटिंग की। 350 किलोमीटर का सफर स्केटिंग से पूरा करते हुए सिमरन ने रामसा पीर के दर्शन किए। भाई के साथ स्केटिंग की सिमरन ने जालोर के भीनमाल की रहने वाली सिमरन की उम्र महज 10 वर्ष है। उसके बड़े भाई कैलाश की उम्र 15 वर्ष है। सिमरन और कैलाश ने बाबा रामदेव की ध्वजा लेकर भीनमाल से स्केटिंग यात्रा शुरू की। चार दिन में सिमरन और कैलाश रामदेवरा पहुंच गए। दोनों ने सुबह 11 बजे रामसा पीर के दर्शन करते हुए आशीर्वाद लिया। इसके बाद शाम पांच बजे वे कार से वापस भीनमाल के लिए रवाना हुए। देर रात को भीनमाल पहुंच गए। बाबा के भक्तों का मिला खूब प्यार बाबा रामदेव की नन्हीं भक्त सिमरन की आस्था देखकर लोग उसके दिवाने हो गए। सिमरन में ईश्वर के प्रति अटूट आस्था है। यही वजह है कि वे नियमित रूप से मंदिर जाती है और भगवान की पूजा करती है। जनवरी 2024 में सिमरन ने भीनमाल से अयोध्या तक स्केटिंग से यात्रा की। 1450 किलोमीटर की यात्रा पूरी करने में उसे 20 दिन लगे। थे। भीनमाल से रामदेवरा जाते वक्त रास्ते में सैकड़ों भक्त मिले। सिमरन का जज्बा देखकर भक्त हैरान रह गए। सिमरन का कहना है कि बाबा के भक्तों ने उसे खूब प्यार और स्नेह दिया। लोगों ने उसे फूल मालाएं पहना कर जगह जगह स्वागत किया सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती है सिमरन नन्हीं भक्त सिमरन सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती है। सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम पर सिमरन का अकाउंट है जिसके फॉलोअर्स की संख्या 14 लाख से ज्यादा है। सिमरन हर एक्टिविटी का वीडियो बनाकर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट करती है। 90 फीसदी वीडियो आस्था से लबरेज होते हैं। सिमरन 5 वीं कक्षा की छात्रा है जबकि उसका भाई कैलाश 7 वीं कक्षा में पढता है। आगामी दिनों में वे भीनमाल से खाटू श्यामजी जाने का प्लान कर रहे हैं।

Today In JP Cinema, Chhatarpur (M.P.)