logo

ख़ास ख़बर
जयपुर - जोधपुरभाइयों पर चढ़ाई गाड़ी, अपहरण की वारदात से गांव में तनाव

ADVERTISEMENT

भाइयों पर चढ़ाई गाड़ी, अपहरण की वारदात से गांव में तनाव

Post Media
News Logo
Peptech Time, Chhatarpur
19 अगस्त 2025, 06:32 am IST
Share on FacebookShare on WhatsAppShare on Twitter/X
Copy Link

Advertisement

राजस्थान : चूरू जिले के तारानगर इलाके के देगावास कस्बे में बदमाशों ने सरेआम घर में घुस युवती के अपहरण करने का प्रयास किया। इतना ही नहीं बीच बचाव में आये युवती के पिता को बदमाशों ने लात-घूसों से पीटा। आरोपियों ने परिजनों पर गाली गलौज करते हुए बोलेरो चढ़ा दी। हमले में लड़की के भाई अशोक और भगवानराम को गंभीर चोट आई। परिजन आनन फानन में घायलों को लेकर तारानगर अस्पताल पहुंचे, जहां उनका इलाज जारी है। घटना की सूचना पर बड़ी संख्या में महिलाओं सहित लोग तारानगर थाने पहुंचे। आक्रोशित महिलाएं थाने में नीचे ही बैठ गईं और आरोपियों कि गिरफ्तारी कि मांग करने लगी। वहीं मामला तब गरमा गया जब महिलाओं सहित लोगों को थाने से बाहर जाने को कहा गया इससे आहत आक्रोशित लोग पुलिस से उलझ लिए और मामला गरमा गया। मामले में कार्रवाई की मांग को लेकर सर्व समाज के लोग देर रात्रि तक थाने में जमे रहे। इधर पुलिस ने श्याम सुंदर की रिपोर्ट पर गाड़ी चढ़ाने वाले महेश पुत्र सुभाष बेनीवाल, अनिल व अमित पुत्रगण दिलीप बेनीवाल पर मामला दर्ज कर लिया है। आक्रोशित लोगों का कहना है आरोपियों कि जल्द गिरफ्तारी नहीं हुई तो आंदोलन किया जाएगा। पुलिस में दी गई रिपोर्ट में युवती के पिता ने बताया कि शाम को तीन लड़के घर के आगे चक्कर लगा रहे थे। थोड़ी देर बाद वो लड़के आये और हमारे घर में जबददस्ती मेरी बेटी का अपहरण करने की नीयत से घुस गए। मैंने रोकने की कोशिश की तो मेरे साथ मारपीट करने लगे। आवाज सुन मोहल्ले के लोग आ पहुंचे तो बदमाश भाग गए। थोड़ी देर बाद काले शीशे की बोलेरो लेकर आये और जान से मारने की नीयत से गाड़ी चढ़ा दी, जिसमें मेरे बेटे अशोक व भगवाना राम घायल हो गए।

Today In JP Cinema, Chhatarpur (M.P.)