logo

ख़ास ख़बर
देशबिलासपुर ट्रेन हादसाः सीएम विष्णुदेव साय ने जताया दुख, हरसंभव मदद का आश्वासन

ADVERTISEMENT

बिलासपुर ट्रेन हादसाः सीएम विष्णुदेव साय ने जताया दुख, हरसंभव मदद का आश्वासन

Post Media
News Logo
PeptechTime, Chhatarpur
4 नवंबर 2025, 03:51 pm IST
Share on FacebookShare on WhatsAppShare on Twitter/X
Copy Link

Advertisement

बिलासपुर, 4 नवंबर । छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने बिलासपुर रेल हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर पोस्ट कर इस दुर्घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया।


छत्तीसगढ़ सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि बिलासपुर के पास ट्रेन दुर्घटना का समाचार अत्यंत दु:खद है। बिलासपुर जिला कलेक्टर से जानकारी लेकर उन्हें हरसंभव सहायता और राहत कार्य संबंधित निर्देश दिए गए हैं। राज्य सरकार इस कठिन समय में प्रभावित परिवारों के साथ है।


उन्होंने कहा कि रेलवे और प्रशासन की टीमें तुरंत राहत एवं बचाव कार्य में जुट गई हैं। घायलों के उपचार के लिए सभी आवश्यक संसाधन और चिकित्सा सहायता सुनिश्चित की जा रही है। राज्य सरकार पूरी तत्परता और संवेदनशीलता के साथ स्थिति पर नजर रख रही है।


बिलासपुर ट्रेन दुर्घटना पर छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि एक बहुत ही दुखद घटना घटी है। मेमू यात्री ट्रेन एक खड़ी मालगाड़ी से टकरा गई। टक्कर में आगे का डिब्बा, जिसमें इंजन और कुछ यात्री भी थे, क्षतिग्रस्त हो गया। रेलवे और राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं और बड़े पैमाने पर बचाव एवं राहत अभियान शुरू हो गया है।


बता दें कि छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में बड़ा रेल हादसा हुआ है। यहां लालखदान के पास हावड़ा रूट पर पैसेंजर ट्रेन और मालगाड़ी आमने-सामने से टकरा गई। इस दौरान यात्री ट्रेन के कई डिब्बे पटरी से उतर गए। हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई और यात्रियों में चीख-पुकार मच गई।


इस हादसे में 4 यात्रियों के मरने की खबर आई है, जबकि एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि मरने वाले लोगों की संख्या में बढ़ोतरी हो सकती है। घटना की सूचना मिलते ही रेलवे प्रशासन ने रेस्क्यू टीम और मेडिकल यूनिट को तुरंत मौके के लिए रवाना किया। इसके साथ ही स्थानीय प्रशासन भी मदद के लिए मौके पर मौजूद है। वहीं, दुर्घटना की वजह से इस रूट पर ट्रेनों का परिचालन पूरी तरह से ठप हो गया है। इसी क्रम में रेलवे ने कई ट्रेनों का रूट डायवर्ट कर दिया है।


Today In JP Cinema, Chhatarpur (M.P.)