logo

ख़ास ख़बर
बिहार-झारखण्डबिना स्कीम के अकाउंट में पैसा: बिहार के लाखों लोग कर रहे सवाल

ADVERTISEMENT

बिना स्कीम के अकाउंट में पैसा: बिहार के लाखों लोग कर रहे सवाल

Post Media
News Logo
Unknown Author
21 अगस्त 2025, 10:33 am IST
Share on FacebookShare on WhatsAppShare on Twitter/X
Copy Link

Advertisement

बिहार में नीतीश सरकार ने लाखों परिवारों के खाते में सात-सात हजार रुपये ट्रांसफर किए. ये पैसा किसी स्कीम के तहत नहीं बल्कि, बाढ़ पीड़ितों को बतौर मुआवजा दिया गया है. बिहार के बक्सर, भागलपुर, आरा और कटिहार समेत कई जिलों में बाढ़ ने भारी तबाही मचाई थी. कई लोग बाढ़ और कटाव की वजह से बेघर हो गए और किसानों की फसलों को भी भारी नुकसान पहुंचा था. इसी के चलते नीतीश सरकार ने 6 लाख 51 हजार 602 परिवारों के बैंक खातों में सात-सात हजार रुपये डाले. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इससे पहले बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई दौरा भी किया था. अब सीएम ने बाढ़ पीड़ितों को राहत देते हुए उनके खातों में पैसे भेज दिए हैं. पटना में एक कार्यक्रम के दौरान सीएम नीतीश ने बाढ़ पीड़ितों को यह राशि भेजी है. सीएम नीतीश कुमार ने एक्स पर इस बात की जानकारी दी. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक्स पर लिख- आज अणे मार्ग स्थित संकल्प में बाढ़ से प्रभावित कुल 6 लाख 51 हजार 602 परिवारों के बैंक खाते में 7000 रुपये प्रति परिवार की दर से कुल 456 करोड़ 12 लाख रुपये की आनुग्रहिक राहत राशि का डीबीटी के माध्यम से अंतरित की. राज्य के खजाने पर पहला हक आपदा पीड़ितों का है. राज्य सरकार राज्यवासियों के हित में निरंतर कार्य कर रही है. उन्होंने आगाह किया कि अभी सितंबर महीने में भी लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है. 38 लाख की आबादी प्रभावित गंगा समेत कई नदियों के जलस्तर में बढ़ोतरी के बाद 12 जिलों के 60 से ज्यादा प्रखंडों की लगभग 38 लाख आबादी प्रभावित हुई है. इनमें पटना, बेगूसराय, मुंगेर, नालंदा जिले भी शामिल हैं. बिहार में बाढ़ का खतरा अभी टला नहीं है. इस बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अधिकारियों को अलर्ट रहने का निर्देश दिया है. इसके साथ ही सीएम नीतीश कुमार ने बाढ़ पीड़ित परिवारों की हर संभव मदद करने का निर्देश भी दिया है.

Today In JP Cinema, Chhatarpur (M.P.)