logo

ख़ास ख़बर
रायपुरछत्तीसगढ़ में मानसून का कहर, गरज-चमक और तेज हवाओं के साथ बारिश की चेतावनी

ADVERTISEMENT

छत्तीसगढ़ में मानसून का कहर, गरज-चमक और तेज हवाओं के साथ बारिश की चेतावनी

Post Media
News Logo
Unknown Author
22 अगस्त 2025, 04:15 am IST
Share on FacebookShare on WhatsAppShare on Twitter/X
Copy Link

Advertisement

छत्तीसगढ़ : अगले तीन दिनों तक मौसम का मिजाज बिगड़ा रहेगा. मौसम विभाग ने कई जिलों में भारी बारिश, गरज-चमक के साथ बिजली गिरने और तेज हवाओं के चलते ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है. सरगुजा और बिलासपुर संभाग में एक-दो स्थानों पर भारी बारिश और वज्रपात की संभावना जताई गई है. वहीं रायपुर सहित कई जिलों में मध्यम वर्षा, आंधी और बिजली गिरने का खतरा बना हुआ है. लोगों को सावधानी बरतने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी गई है. कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट, तेज हवाओं के साथ बारिश का अनुमान मौसम विभाग के अनुसार, बीजापुर, बस्तर, नारायणपुर, कोंडागांव, कांकेर, धमतरी, बालोद, राजनांदगांव, गरियाबंद, महासमुंद, बलौदा बाजार, जांजगीर-चांपा, रायगढ़, बिलासपुर, कोरबा और दुर्ग जिले ऑरेंज अलर्ट पर हैं. इन इलाकों में गरज-चमक के साथ तेज हवाएं (30-40 किमी प्रति घंटा) और मध्यम वर्षा हो सकती है. येलो अलर्ट में आधा प्रदेश, मध्यम वर्षा की संभावना सुकमा, बीजापुर, दंतेवाड़ा, बस्तर, नारायणपुर, कोंडागांव, कांकेर, धमतरी, बालोद, राजनांदगांव, रायपुर, महासमुंद, बलौदा बाजार, जांजगीर-चांपा, बिलासपुर, कोरबा, जशपुर, बेमेतरा, कबीरधाम, मुंगेली और सरगुजा जिले येलो अलर्ट पर हैं. यहां अगले कई घंटे में मध्यम वर्षा होने की संभावना है. सरगुजा और बिलासपुर संभाग में भारी बारिश की आशंका अगले तीन दिनों तक सरगुजा और बिलासपुर संभाग के कई हिस्सों में मेघगर्जन के साथ वज्रपात और भारी वर्षा की संभावना जताई गई है. लोगों से खुले में न रुकने और बिजली से बचाव के उपाय करने की अपील की गई है. पिछले 24 घंटों का हाल: दुर्ग सबसे गर्म, कई जगह झमाझम पिछले 24 घंटों में सभी संभागों के अधिकांश इलाकों में हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई. प्रदेश में अधिकतम तापमान 32.5C दुर्ग में जबकि न्यूनतम तापमान 20C भी दुर्ग में रिकॉर्ड किया गया. मुख्य वर्षा आंकड़े (सेमी में): छुरा 5, कुकरेल 3, कुकदर 3, डौंडी 3, पखांजूर 3, सोनहत 2, भानुप्रतापपुर 2, बड़े बचेली 2, धमतरी 2, बैकुंठपुर 2, रायपुर शहर 2 आदि. बंगाल की खाड़ी में बन रहा दबाव मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, बंगाल की खाड़ी के उत्तरी हिस्से में एक ऊपरी हवा का चक्रवाती परिसंचरण सक्रिय है, जिसके कारण 25 अगस्त के आसपास निम्न दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है. वहीं, मानसून द्रोणिका राजस्थान से लेकर बंगाल की खाड़ी तक सक्रिय है. रायपुर में कल का पूर्वानुमान रायपुर शहर में 22 अगस्त को आसमान सामान्यतः मेघमय रहेगा और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है. अधिकतम तापमान 32C और न्यूनतम 25C रहने का अनुमान है.

Today In JP Cinema, Chhatarpur (M.P.)