ADVERTISEMENT
छत्तीसगढ़ पुलिस में प्रमोशन लिस्ट जारी, 25 SI को मिला इंस्पेक्टर पद
Unknown Author
21 अगस्त 2025, 10:54 am IST
Unknown Author21 अगस्त 2025, 10:54 am IST
Advertisement
रायपुर : छत्तीसगढ़ पुलिस के 25 उप निरीक्षकों (SI) को पदोन्नति का तोहफ़ा मिला है। इन्हें वर्ष 2025 की योग्यता सूची के आधार पर निरीक्षक (TI) के पद पर पदोन्नत किया गया है। इस संबंध में पुलिस महानिदेशक (DGP) अरुण देव गौतम ने आदेश जारी किया है। जारी आदेश के अनुसार, सभी पदोन्नत अधिकारियों को फिलहाल अस्थायी रूप से अपने वर्तमान पदस्थापना स्थल पर ही कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं। उनकी नई पदस्थापना के लिए अलग से आदेश जारी होंगे। जांच लंबित होने पर रोक पुलिस मुख्यालय की ओर से स्पष्ट किया गया है कि यदि किसी पदाधिकारी के खिलाफ कोई आपराधिक मामला, विभागीय जांच या गंभीर शिकायत लंबित है, तो उसकी पदोन्नति पर रोक लगाई जा सकती है।
