logo

ख़ास ख़बर
बिलासपुरछत्तीसगढ़: SDM गाड़ी की टक्कर में गर्भवती महिला की मौत, परिवार में कोहराम

ADVERTISEMENT

छत्तीसगढ़: SDM गाड़ी की टक्कर में गर्भवती महिला की मौत, परिवार में कोहराम

Post Media
News Logo
Unknown Author
12 अगस्त 2025, 10:00 am IST
Share on FacebookShare on WhatsAppShare on Twitter/X
Copy Link

Advertisement

बिलासपुर: एक गाड़ी की टक्कर से गर्भवती महिला की मौत हो गई है। हादसे में महिला का पति और दो बच्चे भी घायल हुए हैं। यह घटना राखी के दिन हुई थी, लेकिन हादसे के बाद वाहन समेत चालक फरार हो गया था। मामले मे आज खुद ग्रामीणों ने वाहन को खोज कर पुलिस के हवाले कर दिया है। बताया जा रहा है कि नीली बत्ती लगी हुई गाडी पर एसडीएम लिखा हुआ है। दरअसल, राखी के दिन 9 अगस्त को कोनी थाना क्षेत्र के तुर्काडीह के पास यह हादसा हुआ। भरनी के देवरी गांव निवासी सुमित सूर्यवंशी अपनी गर्भवती पत्नी हेमलता, सात साल की बेटी मिंटी और 10 साल के बेटे रिशु के साथ राखी मनाने पत्नी के मायके सेमरताल जा रहा था। जहां उसकी पत्नी अपने भाइयों को राखी बांधने वाली थी। लेकिन वो वहां पहुंच पाती उससे पहले ही रास्ते में पीछे से तेज रफ्तार वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि हेमलता की मौके पर ही मौत हो गई। पति सुमित और दोनों बच्चे गंभीर रूप से घायल हुए। हादसे के बाद वाहन समेत चालक फरार हो गया था। आरोप है कि यह वाहन पेंड्रा एसडीएम ऋचा चंद्राकर का सरकारी वाहन है, जो जांच के बाद ही स्पष्ट होगा। घटना के बाद ग्रामीणों ने तलाश कर गाड़ी को खोज निकाला और थाने में सौंप दिया। इस मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना में घायल बेटा रिशु अभी भी सिम्स में भर्ती है। जबकि बेटी को छुट्टी दे दी गई है। पति का इलाज भी जारी है। हादसे के बाद परिजनों और ग्रामीणों में गुस्सा है और वे दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

Today In JP Cinema, Chhatarpur (M.P.)