logo

ख़ास ख़बर
हेल्थचिकन-मटन जैसा स्वाद, पर पूरी तरह शाकाहारी—विटामिन D से भरपूर खास सब्जी

ADVERTISEMENT

चिकन-मटन जैसा स्वाद, पर पूरी तरह शाकाहारी—विटामिन D से भरपूर खास सब्जी

Post Media
News Logo
Peptech Time, Chhatarpur
14 अगस्त 2025, 11:41 am IST
Share on FacebookShare on WhatsAppShare on Twitter/X
Copy Link

Advertisement

काफी लोग नॉन वेज के शौकीन हैं। वो कहते हैं कि चिकन-मटन के स्वाद के आगे सबकुछ फेल है। लेकिन एक शाकाहारी सब्जी इनसे ज्यादा तगड़ा स्वाद देती है। पकाने के बाद यह बिल्कुल नॉन वेज की तरह नजर आती है और शरीर को काफी सारे फायदे भी मिलते हैं। हम मशरूम की बात कर रहे हैं, जिसे खाने से कुछ लोग बचते भी हैं। उन्हें लगता है कि यह नॉन वेज फूड है। लेकिन यह बिल्कुल शाकाहारी है। वेजिटेरियन लोगों को इसे जरूर खाना चाहिए, क्योंकि यह विटामिन डी की कमी से बचाता है। आइए मशरूम खाने के फायदे जानते हैं विटामिन डी के लिए हड्डियों की मजबूती के लिए विटामिन डी आवश्यक है। मसल्स को काम करने के लिए भी इसकी जरूरत होती है। यह आमतौर पर नॉन वेज फूड में मिलता है, लेकिन कई मशरूम को यूवी ट्रीटेड बनाकर बेचा जाता है। क्लीवलैंड क्लीनिक के अनुसार यूवी रेज के संपर्क में आने से इसका एर्गोस्टेरोल विटामिन डी बन जाता है। दिमाग का फंक्शन सुधारना जिन लोगों को अपने ब्रेन फंक्शन में गड़बड़ नजर आती है, वो इसका सेवन जरूर करें। कई सारे साइंटिफिक रिसर्च बताती हैं कि मशरूम में पोलीफेनोल्स और एंटीऑक्सीडेंट्स दिमाग की सेल्स को डैमेज होने से बचाते हैं। जो कि अल्जाइमर और पार्किंसन की प्रमुख वजह बनता है। वजन कम करने में मदद यह फूड आपको वजन कम करने में मददगार हो सकता है। कुछ वैज्ञानिकों के द्वारा किए गए शोध बताते हैं कि एक्सरसाइज और हेल्दी लाइफस्टाइल हैबिट के साथ मशरूम खाने से वजन मेंटेन रहता है। मोटापे से बचने में यह काफी लाभदायक हो सकता है। ब्लड प्रेशर में कमी ब्लड प्रेशर का बढ़ना दिल के लिए खतरनाक है। इसकी वजह से हार्ट अटैक का खतरा बढ़ जाता है। लेकिन मशरूम खाने से इसे कम कर सकते हैं, यह पोटैशियम से भरपूर है, जो ब्लड प्रेशर कंट्रोल करने के लिए महत्वपूर्ण है। गट हेल्थ होगी अच्छी गट की सेहत उसके बैक्टीरिया पर निर्भर करती है। मशरूम खाने से इन हेल्दी बैक्टीरिया को बढ़ा सकते हैं। इससे कब्ज, पेट दर्द, गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल रिफ्लक्स डिजीज आदि का खतरा कम होता है। यह आपके इम्यून सिस्टम को भी बढ़ाता है।

Today In JP Cinema, Chhatarpur (M.P.)