logo

ख़ास ख़बर
जयपुर - जोधपुरCM ने 15 अगस्त पर जोधपुर में किया ध्वजारोहण, जयपुर में तिरंगे की छटा

ADVERTISEMENT

CM ने 15 अगस्त पर जोधपुर में किया ध्वजारोहण, जयपुर में तिरंगे की छटा

Post Media
News Logo
Unknown Author
15 अगस्त 2025, 07:19 am IST
Share on FacebookShare on WhatsAppShare on Twitter/X
Copy Link

Advertisement

जयपुर-जोधपुर : राजस्थान में 79वां स्वतंत्रता दिवस पूरे उत्साह और देशभक्ति के साथ मनाया गया। राज्य स्तरीय मुख्य कार्यक्रम जोधपुर के बरकतुल्लाह खां स्टेडियम में आयोजित हुआ, जहां मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने ध्वजारोहण किया। इससे पहले उन्होंने गौरव पथ स्थित शहीद स्मारक पर वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री ने राज्य पुलिस, आरएसी, एनसीसी और एनएसएस टुकड़ियों की परेड की सलामी ली। कार्यक्रम का विशेष आकर्षण भारतीय सेना का हेलिकॉप्टर रहा, जिसने आसमान से राष्ट्रीय ध्वज पर पुष्पवर्षा की। अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने कहा कि यह दिन ज्ञात-अज्ञात स्वतंत्रता सेनानियों और जांबाज सैनिकों को याद करने का अवसर है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वतंत्रता सेनानियों के सपनों को पूरा करने का संकल्प लेकर काम कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने भारत की बढ़ती वैश्विक साख और आत्मनिर्भरता की दिशा में हो रही प्रगति का भी उल्लेख किया। जयपुर में आयोजित समारोह में बड़ी चौपड़ पर उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने तिरंगा फहराया। इस अवसर पर सांसद मंजू शर्मा, भाजपा विधायक गोपाल शर्मा और हैरिटेज नगर निगम की मेयर कुसुम यादव मौजूद रहे। वहीं बड़ी चौपड़ के दक्षिणी हिस्से में कांग्रेस की ओर से नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने ध्वजारोहण किया, जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और अन्य नेता मौजूद रहे। जयपुर स्थित भाजपा के प्रदेश कार्यालय में प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने ध्वजारोहण किया। उन्होंने कहा कि हर घर तिरंगा अभियान का उद्देश्य नागरिकों में राष्ट्रभक्ति का भाव जगाना है। उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए आजादी के महत्व को याद करने की अपील की। राजस्थान भर में विभिन्न सरकारी, राजनीतिक और सामाजिक संगठनों ने स्वतंत्रता दिवस को देशभक्ति और उत्साह के साथ मनाया, जिसमें जनभागीदारी और तिरंगे की शान प्रमुख रही।

Today In JP Cinema, Chhatarpur (M.P.)