logo

ख़ास ख़बर
दिल्लीदिल्लीवासियों को बारिश से भी नहीं मिली उमस से निजात

ADVERTISEMENT

दिल्लीवासियों को बारिश से भी नहीं मिली उमस से निजात

Post Media
News Logo
Unknown Author
18 अगस्त 2025, 04:30 am IST
Share on FacebookShare on WhatsAppShare on Twitter/X
Copy Link

Advertisement

नई दिल्लीः राजधानी में हल्की बूंदाबांदी का सिलसिला रविवार को भी जारी रहा। हालांकि बारिश कम हुई, लेकिन इसकी वजह से नमी का स्तर और ज्यादा बढ़ गया। उमस भरी गर्मी ने लोगों को परेशान किया। राहत बस इतनी रही कि बीते चार-पांच दिनों से धूप नहीं निकल रही है, जिसकी वजह से कुछ हद तक लोगों को सुकून मिला है। 5 से 6 दिनों तक हल्की बारिश की संभावना अगस्त में पहले ही सामान्य से ज्यादा बारिश हो चुकी है। फिलहाल अगले पांच-छह दिनों तक हल्की बारिश की ही संभावना है। रविवार को सफदरजंग में 0.2 एमएम, पालम और लोदी रोड में बूंदाबांदी, रिज में 9.3 एमएम, प्रगति मैदान में 2.7 एमएम, पूसा में 13 एमएम, मयूर विहार में 1.5 एमएम, नजफगढ़ में 9 एमएम और जनकपुरी में 9 एमएम बारिश दर्ज हुई। अधिकतम तापमान 34.2 डिग्री रहा, जो सामान्य से 0.4 डिग्री ज्यादा था। वहीं न्यूनतम तापमान 25.6 डिग्री रहा, जो सामान्य से 0.9 डिग्री कम था। हवा में नमी का स्तर 71 से 97 पसेंट तक दर्ज किया गया। सोमवार को छाए रहेंगे बादल मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार को भी बादल छाए रहेंगे और एक-दो स्पैल हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है, जो सुबह या दोपहर के समय होगी। अधिकतम तापमान 34 और न्यूनतम 24 डिग्री रह सकता है। 19 से 21 अगस्त तक बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश होगी। इस दौरान अधिकतम तापमान 32 से 35 और न्यूनतम 23 से 26 डिग्री तक रह सकता है। प्रदूषण रहेगा संतोषजनक प्रदूषण का स्तर रविवार को संतोषजनक रहा और यह अगले तीन दिनों तक भी संतोषजनक स्तर पर बना रहेगा। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, दिल्ली का एक्यूआई 91 दर्ज किया गया। मुख्य प्रदूषक ओजोन, पीएम 10 और पीएम 2.5 रहे। गाजियाबाद का एक्यूआई 90, ग्रेटर नोएडा का 125, गुरुग्राम का 255 और नोएडा का एक्यूआई 102 दर्ज हुआ। गुरुग्राम में मुख्य प्रदूषक ओजोन रहा। पूर्वानुमान के मुताबिक, 18 से 20 अगस्त तक प्रदूषण का स्तर संतोषजनक रहेगा। इसके बाद अगले छह दिनों तक यह संतोषजनक से सामान्य स्तर पर रह सकता है। रविवार को हवाओं की गति 10 से 15 किलोमीटर प्रति घंटा रही।

Today In JP Cinema, Chhatarpur (M.P.)