Wednesday, December 10, 2025

LOGO

मध्य प्रदेशउज्जैनदो बेटियों की शादी की पत्रिका बांटने जा रहे पटवारी की सड़क हादसे में मौत

दो बेटियों की शादी की पत्रिका बांटने जा रहे पटवारी की सड़क हादसे में मौत

Post Media
News Logo
Unknown Author
17 नवंबर 2025, 11:47 am IST
Share on FacebookShare on WhatsAppShare on Twitter/XOpen Instagram
Copy Link

Advertisement

रतलाम के सैलाना के सकरावदा हल्का में पदस्थ 52 वर्षीय पटवारी कमलेश राठौर की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। वे रविवार दोपहर रिश्तेदार के साथ बाइक से अपनी दो बेटियों की शादी की पत्रिका बांटने धार की ओर जा रहे थे। सातरुंडा के पास फोरलेन पर उनकी बाइक स्लीप हो गई, जिससे वे पेड़ से टकराकर गंभीर रूप से घायल हो गए।

112 और 108 की टीम ने दोनों को रतलाम मेडिकल कॉलेज पहुंचाया। सिर में गंभीर चोट होने के कारण राठौर को प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया और रात 10 बजे इंदौर रैफर किया गया। बदनावर के पास रास्ते में ही उनका निधन हो गया। सोमवार सुबह पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया।

पटवारी संघ के अनुसार 29 नवंबर को उनकी दो बेटियों की शादी थी। हादसे में उनके रिश्तेदार के पैर में फ्रैक्चर हुआ है। घर में शादी की खुशियां मातम में बदल गईं। बिलपांक थाना प्रभारी के अनुसार प्रारंभिक जांच में बाइक के स्वयं स्लीप होने की बात सामने आई है। सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है।

Today In JP Cinema, Chhatarpur (M.P.)