logo

ख़ास ख़बर
बिलासपुरदो दिवसीय बस्तर प्रवास पर हैं उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने मेडिकल कॉलेज में घायलों से ली मुलाकात , आईईडी ब्लास्ट पीड़ित को पट्टा दिलाने का आश्वासन

ADVERTISEMENT

दो दिवसीय बस्तर प्रवास पर हैं उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने मेडिकल कॉलेज में घायलों से ली मुलाकात , आईईडी ब्लास्ट पीड़ित को पट्टा दिलाने का आश्वासन

Post Media
News Logo
Unknown Author
8 अगस्त 2025, 05:23 am IST
Share on FacebookShare on WhatsAppShare on Twitter/X
Copy Link

Advertisement

जगदलपुर। उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा शुक्रवार सुबह मेडिकल कॉलेज डिमरापाल पहुंचे, जहां उन्होंने आईईडी ब्लास्ट में घायल ग्रामीण और भालू के हमले में घायल जवान से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना। दो दिवसीय बस्तर प्रवास पर पहुंचे विजय शर्मा सबसे पहले एसआईसीयू पहुंचे और आईईडी ब्लास्ट में घायल प्रमोद से घटना की जानकारी ली। उन्होंने प्रमोद से पढ़ाई, जमीन के पट्टे और धान खरीद-बिक्री से जुड़े सवाल पूछे। घायल ने बताया कि गांव में किसी के पास भी जमीन का पट्टा नहीं है। इस पर डिप्टी सीएम ने अपना नंबर देते हुए आश्वासन दिया कि छुट्टी के बाद गांव आने पर उन्हें पट्टा दिलाया जाएगा। इसके बाद उन्होंने भालू के हमले में घायल जवान से भी बातचीत की। जवान ने बताया कि वह अपनी टीम में चौथे नंबर पर चल रहा था, तभी भालू ने हमला कर दिया। डिप्टी सीएम ने कहा, पहले ठीक हो जाओ, फिर मैदान में मिशन पूरा करेंगे। मुलाकात के दौरान घायलों को फल भी बांटे गए। इस मौके पर चित्रकोट विधायक विनायक गोयल, महापौर संजय पांडे, आईजी बस्तर सुंदरराज पी, एसपी शलभ सिन्हा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेश्वर नाग समेत अन्य जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद रहे।

Today In JP Cinema, Chhatarpur (M.P.)