logo

ख़ास ख़बर
राजनीतिएनडीए प्रत्याशी 20 अगस्त को करेंगे नामांकन दाखिल

ADVERTISEMENT

एनडीए प्रत्याशी 20 अगस्त को करेंगे नामांकन दाखिल

Post Media
News Logo
Peptech Time, Chhatarpur
19 अगस्त 2025, 03:35 am IST
Share on FacebookShare on WhatsAppShare on Twitter/X
Copy Link

Advertisement

नई दिल्ली: एनडीए की तरफ से घोषित किए गए उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन 20 अगस्त को इस पद के लिए नामांकन दाखिल करेंगे। इसकी जानकारी केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने साझा की है। वहीं इस दौरान केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने बताया, कि आज एनडीए के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन दिल्ली पहुंचे और हमने एनडीए के नेताओं के साथ एक परिचयात्मक बैठक की। हमें बहुत गर्व है कि सीपी राधाकृष्णन जैसे व्यक्ति को एनडीए का उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया गया है। एनडीए गठबंधन के सभी नेताओं ने प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद दिया। हमें उम्मीद है कि सभी दल उन्हें समर्थन देंगे। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने स्टालिन से मांगा समर्थन नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन से बात कर उपराष्ट्रपति चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन(राजग) के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन का समर्थन करने का अनुरोध किया है। सूत्रों के अनुसार राजनाथ सिंह ने सोमवार सुबह द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) अध्यक्ष से फोन पर बात की और उपराष्ट्रपति चुनाव में श्री राधाकृषणन के लिए उनका समर्थन मांगा। गौरतलब है कि श्री राधाकृष्णन तमिलनाडु के निवासी हैं।

Today In JP Cinema, Chhatarpur (M.P.)