logo

ख़ास ख़बर
अन्य खेलएसए20 नीलामी में घरेलू खिलाड़ियों को बड़े मौके मिलने की उम्मीद: क्रिस मौरिस

ADVERTISEMENT

एसए20 नीलामी में घरेलू खिलाड़ियों को बड़े मौके मिलने की उम्मीद: क्रिस मौरिस

Post Media
News Logo
Unknown Author
16 अगस्त 2025, 06:45 am IST
Share on FacebookShare on WhatsAppShare on Twitter/X
Copy Link

Advertisement

जोहानिसबर्ग । दक्षिण अफ्रीका के पूर्व ऑलराउंडर क्रिस मौरिस का मानना है कि एसए20 लीग के चौथे सत्र की नीलामी में स्थानीय खिलाड़ियों को इस बार बड़ी संख्या में अवसर मिल सकते हैं। लीग का नया सत्र 26 दिसंबर से शुरू होगा, जबकि खिलाड़ियों की नीलामी 9 सितंबर को जोहानिसबर्ग में होगी। सुपरस्पोर्ट से बातचीत में मौरिस ने कहा, नीलामी हमेशा रोमांचक होती है, लेकिन इस बार यह एसए20 की अब तक की सबसे बड़ी नीलामी होगी। कई खिलाड़ियों को पहले ही रिटेन किया गया है और कुछ वाइल्ड कार्ड से चुने गए हैं। इस बार छह फ्रैंचाइजियों के पास 19-19 खिलाड़ियों की टीम पूरी करने के लिए कुल 84 स्लॉट उपलब्ध हैं। इसके लिए उन्हें 74 लाख अमेरिकी डॉलर खर्च करने की अनुमति है, जो 2022 में लीग की शुरुआत के बाद से अब तक की सबसे बड़ी धनराशि है। मौरिस के मुताबिक, कुछ टीमों के पास खर्च करने के लिए पर्याप्त बजट है, जबकि कुछ ने पहले ही आधी टीम भर ली है और उनके पास सीमित धन है। ऐसे में घरेलू खिलाड़ियों को मौके मिलने की संभावना और भी बढ़ जाती है। नीलामी में प्रमुख नामों की बात करते हुए मौरिस ने कहा कि एडेन मार्कराम मुख्य आकर्षण होंगे, क्योंकि उन्हें उनकी टीम ने रिटेन नहीं किया है। इसके अलावा युवा बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस और तेज गेंदबाज क्वेना मफाका भी अच्छी बोली पा सकते हैं। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि क्वेना मफाका बोली लगाने की होड़ के केंद्र में होंगे। डेवाल्ड ब्रेविस एक और नाम हैं, क्योंकि उन्हें रिटेन नहीं किया गया है। रासी वान डर डुसेन भी अपने अनुभव के चलते अच्छी कीमत हासिल कर सकते हैं। स्थानीय और विदेशी खिलाड़ियों के पंजीकरण की अंतिम तारीख 18 अगस्त तय की गई है। रिटेन किए गए खिलाड़ियों में निकोलस पूरन, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, इंग्लैंड के जोस बटलर और जॉनी बेयरस्टो जैसे बड़े नाम शामिल हैं। मौरिस का मानना है कि इस बार की नीलामी न केवल बड़े अंतरराष्ट्रीय सितारों पर, बल्कि घरेलू प्रतिभाओं पर भी रोशनी डालेगी, जिससे दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट को मजबूत आधार मिलेगा।

Today In JP Cinema, Chhatarpur (M.P.)