logo

ख़ास ख़बर
पंजाबगैर मर्द के साथ अवैध संबंध में पति बना रोड़ा, खौफनाक हत्या

ADVERTISEMENT

गैर मर्द के साथ अवैध संबंध में पति बना रोड़ा, खौफनाक हत्या

Post Media
News Logo
Unknown Author
18 अगस्त 2025, 11:39 am IST
Share on FacebookShare on WhatsAppShare on Twitter/X
Copy Link

Advertisement

अमृतसर (पंजाब)। पंजाब के अमृतसर में महिला ने अपने आशिक के साथ मिलकर अपनी मांग के सिंदूर को उजाड़ दिया। थाना लोपोके के अधीन आते गांव हेतमपुरा के जसपाल सिंह की उसकी पत्नी और उसके प्रेमी ने तेजधार हथियारों से हत्या कर दी। आरोपियों ने शुक्रवार की शाम कोहाली नहर के पास वारदात को अंजाम दिया। शव खुर्द बुर्द करने के लिए उन्होंने जसपाल सिंह का शव झाड़ियों में फेंक दिया। जांच में सामने आया है कि जसपाल सिंह की पत्नी अमनजीत कौर के अपने प्रेमी गांव कोहाली निवासी अजय सिंह के साथ अवैध संबंध हैं। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों के हवाले कर दिया है। आरोपी महिला और और उसका प्रेमी फरार हैं, पुलिस उनकी तलाश कर रही है। गांव हेतमपुरा निवासी जोबनजीत सिंह ने लोपोके थाने की पुलिस को बताया कि उसकी मां की मौत हो चुकी है। उसके पिता जसपाल सिंह मजदूरी करते थे। कुछ साल पहले उसके पिता ने अमनजीत कौर के साथ दूसरी शादी की थी। अमनजीत कौर अब उसके पिता जसपाल सिंह के साथ घर में ही रहती थी। इस बीच पिता को पता चला कि अमनजीत कौर के अवैध संबंध उसके पुराने जानकर अजय सिंह के साथ हैं। इसके बाद पिता ने अमनजीत कौर को समझाने का कई बार प्रयास किया था लेकिन वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रही थी। इसे लेकर पिता का अजय सिंह के साथ झगड़ा भी हुआ था। जोबनजीत सिंह ने बताया कि उसके पिता और अमनजीत कौर ने शुक्रवार को उसे बताया था कि वह किसी काम से शहर जा रहे हैं। दोनों बाइक पर सवार होकर घर से निकल गए लेकिन काफी देर तक घर नहीं लौटे। रात को भी दोनों लौटे नहीं। इसके बाद उसने पुलिस को शिकायत की। पुलिस ने कुछ ही देर में कोहाली नहर की झाड़ियों से उसके पिता का शव बरामद कर लिया। उसके शरीर पर तेजधार हथियारों के कई निशान थे। आरोप है कि अमनजीत कौर ने अपने प्रेमी अजय सिंह के साथ मिलकर उसके पिता की हत्या कर दी और शव छिपाने के लिए यहां फेंक दिया। लोपोके थाने के प्रभारी हिमांशु भगत ने बताया कि केस दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।

Today In JP Cinema, Chhatarpur (M.P.)