logo

ख़ास ख़बर
गुजरातगेट पर ही कुर्सी डालकर बैठ गए कलेक्टर, लेट आने वालों को दिया इंस्टा वीडियो संदेश

ADVERTISEMENT

गेट पर ही कुर्सी डालकर बैठ गए कलेक्टर, लेट आने वालों को दिया इंस्टा वीडियो संदेश

Post Media
News Logo
Unknown Author
13 अगस्त 2025, 08:33 am IST
Share on FacebookShare on WhatsAppShare on Twitter/X
Copy Link

Advertisement

अहमदाबाद/भावनगर: सरकारी दफ्तरों के कर्मचारियों और अधिकारियों का लेट आना कोई नई बात नहीं है। गुजरात में भावनगर जिले के कलेक्टर को औचक निरीक्षण में इस हकीकत का सामना करना पड़ा। कलेक्टर डॉ. मनीष बंसल भावनगर जिले के ग्रामीण क्षेत्र में आने वाली एक मामलतदार (तहसीलदार) ऑफिस के निरीक्षण को पहुंचे थे। कलेक्टर को ऑफिस खाली दिखा तो वह बिल्डिंग के मुख्य गेट पर कुर्सी डालकर बैठ गए। कलेक्टर मामलतदार ऑफिस पर 11 बजे तक बैठे रहे। इंस्टाग्राम पर डाला वीडियो डॉ. मनीष बंसल ने भावनगर के मामलतदार ग्राम्य कार्यालय के एक औचक निरीक्षण में पाया गया कि अधिकांश कर्मचारी अनुपस्थित रहते हैं। इतना ही नहीं सुबह 11 बजे तक भी देर से आते हैं। कलेक्टर भावनगर ने इंस्टाग्राम और फेसबुक पर वीडियो पोस्ट के जरिए ऐसा करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को चेतावनी जारी की है। उन्होंने जिले के तमाम सरकारी ऑफिसों में प्रमुखों से कहा है कि वे अपने स्तर पर भी जांच करें। कलेक्टर मनीष बंसल ने लिखा है कि यह आदत ठीक नहीं है और चूँकि सोमवार और मंगलवार भी सार्वजनिक दिवस हैं, इसलिए किसी भी परिस्थिति में इसे चलाना उचित नहीं है। उन्होंने आगे लिखा है कि मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि इस संबंध में सख्त कार्रवाई की जाएगी। मनीष बंसल की औचक निरीक्षण वाली सोशल मीडिया पोस्ट सुर्खियों में आ गई है। कौन हैं डॉ. मनीष बसंल? गुजरात में भावनगर जिले के कलेक्टर क जिम्मेदारी संभाल रहे डॉ. मनीष बंसल 2013 बैच के आईएएस हैं। वह राजस्थान के श्रीगंगानगर के रहने वाले हैं। 5 जुलाई, 1984 को जन्में मनीष बंसल सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हैं। मनीष बंसल को राज्य सरकार ने इसी साल अप्रैल में भावनगर का कलेक्टर बनाया था। मनीष बंसल को गाने लिखने का भी शौक है। मनीष बंसल एमबीबीएस की डिग्री हासिल करने के बाद सिविल सेवा में आए हैं। वह कलेक्टर होने के साथ डॉक्टर भी हैं।

Today In JP Cinema, Chhatarpur (M.P.)