logo

ख़ास ख़बर
दिल्लीहमले के बाद सख्त हुई सुरक्षा, CM रेखा गुप्ता को खास घेरा

ADVERTISEMENT

हमले के बाद सख्त हुई सुरक्षा, CM रेखा गुप्ता को खास घेरा

Post Media
News Logo
Peptech Time, Chhatarpur
21 अगस्त 2025, 06:15 am IST
Share on FacebookShare on WhatsAppShare on Twitter/X
Copy Link

Advertisement

नई दिल्ली : दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर बुधवार को जनसुनवाई के दौरान हुए हमले के बाद उनकी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कुछ बदलाव किया गया है. इस बदलाव में तय किया गया है कि जनसुनवाई के दौरान सुरक्षा अब नए सिरे से होगी. जिसमें यह सुनिश्चित किया जाएगा कि कोई भी सीएम के नजदीक न जा पाए और सुनवाई के दौरान पहले शिकायत को वेरीफाई किया जाएगा इसके बाद ही सीएम उस मामले पर सुनवाई करेंगी. सीएम रेखा गुप्ता पर बुधवार को सिविल लाइंस स्थित उनके सरकारी आवास पर जनसुनवाई के दौरान हमला हुआ था. हमले के दौरान आरोपी ने सीएम के ऊपर कोई पत्थर जैसी चीज फेकीं और उनका हाथ पकड़कर खींचा, जिससे सीएम का सिर मेज से टकरा गया. हमलावर की पहचान 41 वर्षीय राजेश खीमजी के रूप में हुई है, जो गुजरात के राजकोट का रहने वाला है. पुलिस ने हमलावर को गिरफ्तार कर लिया है. CRPF को किया गया तैनात जनसभा के दौरान हुए हमले के बाद सीएम की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कड़े इंतजाम किए गए हैं. मुख्यमंत्री जन सेवा सदन में CRPF के कमांडोज को तैनात किया गया. रेखा गुप्ता को Z प्लस सिक्योरिटी मिली हुई है. हालांकि CM रेखा गुप्ता जब आवास से बाहर निकलेंगी तो उनके साथ सुरक्षा है उसमें कोई बदलाव नहीं होगा. CM पर अटैक के बाद सुरक्षा को लेकर हाईलवल मीटिंग की गई थी और सिक्युरिटी का रिव्यू किया गया था, जिसके बाद ये फैसला लिया गया है. कपिल मिश्रा ने सीएम से की मुलाकात मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता से मिलने के बाद कैबिनेट मंत्री कपिल मिश्रा ने कहा कि मुख्यमंत्री घर से ही काम कर रही हैं. वह कल रात से और सुबह भी फाइल देख रही है. उन्होंने कहा कि अभी उन्हें आराम करने की आवश्यकता है. मिश्रा ने कहा कि यह कोई साधारण घटना नहीं थी. सीएम को शारीरिक चोट भी आई है और मानसिक रूप से भी आहत हुई हैं. आरोपी का क्रिमिनल बैकग्राउंड आया सामने मिश्रा ने कहा कि आरोपी का क्रिमिनल बैकग्राउंड निकलकर सामने आया है. आरोपी के ऊपर 9 अपराधी के मामले सामने आए है, जिसमें तस्करी से लेकर शराब के धंधे और हत्या की कोशिश के मामले भी शामिल हैं. बताया जा रहा है कि पेशेवर अपराधी की तरह उसने रेकी की है घर में जाकर लोगों से बातचीत की है. उन्होंने कहा कि हम सभी लोग दिल्ली पुलिस की जांच के परिणाम का इंतजार कर रहे हैं. कपिल मिश्रा ने कहा कि सुरक्षा को लेकर मुख्यमंत्री उस पर निर्णय खुद करेंगी. मिश्रा ने आगे कहा कि अभी तथ्यों पर बात करनी चाहिए. उसका आपराधिक रिकॉर्ड है. उसके ऊपर 9 गंभीर मामले दर्ज है. उन्होंने कहा कि हमें तथ्यों पर बात करनी चाहिए जो उसने रेकी की है, उसकी CCTV हम सब के पास है. उन्होंने कहा कि पुलिस के साथ जाते भी उस वयक्ति व्यवहार ऐसा था जैसे किसी प्रोफेशनल क्रिमिनल का होता है. हमले के बाद सीएम ने दी प्रतिक्रिया हमले के बाद रेखा गुप्ता ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा कर अपने सकुशल होने की जानकारी दी. उन्होंने लिखा कि आज सुबह जनसुनवाई के दौरान मेरे ऊपर हुआ. उन्होंने कहा कि यह हमला केवल मेरे ऊपर नहीं, बल्कि दिल्ली की सेवा और जनता की भलाई के हमारे संकल्प पर किया गया एक कायराना प्रयास है. उन्होंने कहा कि स्वाभाविक है कि इस हमले के बाद मैं सदमे में थी, परन्तु अब बेहतर महसूस कर रही हूं और जल्द ही आपके लोगों के बीच काम करती हुई दिखाई दूंगी.

Today In JP Cinema, Chhatarpur (M.P.)