logo

ख़ास ख़बर
हरियाणाहरियाणा में लगातार बढ़ रहे जघन्य अपराध: भिवानी के बाद करनाल में भी युवती की हत्या?

ADVERTISEMENT

हरियाणा में लगातार बढ़ रहे जघन्य अपराध: भिवानी के बाद करनाल में भी युवती की हत्या?

Post Media
News Logo
Peptech Time, Chhatarpur
20 अगस्त 2025, 07:39 am IST
Share on FacebookShare on WhatsAppShare on Twitter/X
Copy Link

Advertisement

करनाल: हरियाणा के मनीषा हत्याकांड का रहस्य अभी सुलझा भी नहीं था कि अब करनाल में एक और सनसनीखेज मामला सामने आ गया है। इंद्री हलके के गांव उमरपुर सोसाइटी के पास आज सुबह एक अज्ञात युवती का शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। शव सबसे पहले एक राहगीर ने देखा और तुरंत डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस और एफएसएल (FSL) टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल की बारीकी से जांच शुरू कर दी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मृतका की उम्र करीब 18 साल बताई जा रही है। वह टी-शर्ट और लोअर पहने हुए थी। शव देखने से प्रतीत हो रहा है कि उसके सिर से खून बहा था। हालांकि शरीर पर अन्य चोटों के स्पष्ट निशान नहीं मिले हैं। डीएसपी ने क्या बताया डीएसपी राजीव कुमार ने बताया कि पुलिस ने मौके से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कल्पना चावला अस्पताल भेज दिया है। उन्होंने कहा कि शुरुआती जांच में युवती के शरीर पर चोट के निशान नहीं पाए गए हैं, लेकिन सिर से खून बहने के कारण मौत का असली कारण केवल पोस्टमार्टम और एफएसएल रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा। मौके पर जुटे ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि यह लड़की उनके गांव या आसपास की रहने वाली नहीं है। ग्रामीणों का मानना है कि किसी ने युवती की हत्या कर उसके शव को रात के अंधेरे में यहां फेंक दिया। चूंकि यह सड़क पूरी रात व्यस्त रहती है, संभावना जताई जा रही है कि किसी वाहन सवार ने शव को यहां डालकर फरार हो गया। इलाके में दहशत का माहौल इस घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने पुलिस से जल्द से जल्द इस हत्या की गुत्थी सुलझाने और दोषियों को गिरफ्तार करने की मांग की है। फिलहाल पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है और युवती की शिनाख्त में भी जुटी है। लगातार हो रही वारदातों ने करनाल जिले की कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। जहां एक तरफ मनीषा हत्याकांड का राज अभी खुला नहीं है, वहीं दूसरी ओर इस नए मामले ने पुलिस की चुनौतियां और भी बढ़ा दी हैं। अब देखना होगा कि जांच एजेंसियां इस मामले की परतें कितनी जल्दी खोल पाती हैं।

Today In JP Cinema, Chhatarpur (M.P.)