logo

ख़ास ख़बर
हरियाणाहरियाणा में सनसनी: दो दिन से लापता महिला टीचर का खेतों में मिला शव

ADVERTISEMENT

हरियाणा में सनसनी: दो दिन से लापता महिला टीचर का खेतों में मिला शव

Post Media
News Logo
Unknown Author
14 अगस्त 2025, 06:57 am IST
Share on FacebookShare on WhatsAppShare on Twitter/X
Copy Link

Advertisement

भिवानी: हरियाणा के भिवानी में स्कूल टीचर की हत्या का मामला सामने आया है। लोहारू के सिंघानी गांव में बुधवार को नहर के पास खेतों में एक टीचर की गर्दन कटी हुई लाश मिली है। यह घटना उस समय सामने आई जब गांव के लोग बुधवार की सुबह खेतों की तरफ गए। उन्होंने शव देखकर पुलिस को सूचना दी। मृतका की पहचान ढाणी लक्ष्मण गांव की रहने वाली मनीषा के रूप में हुई है, जो पिछले दो दिनों से लापता थी। लोहारू पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मौके पर फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (एफएसएल) की टीम को बुलाया। शव के पास मनीषा की जूती और दुपट्टा पड़ा था, जबकि घटनास्थल पर घसीटे जाने के निशान भी मिले। पुलिस को आशंका है कि हत्या कहीं और की गई और शव को सुनसान जगह पर लाकर फेंका गया। पुलिस ने हर पहलू से मामले की जांच शुरू कर दी है और हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। गुस्साए लोगों ने सड़क की जाम शव मिलने की सूचना मिलते ही मनीषा के परिजन और गांव के लोग बड़ी संख्या में मौके पर पहुंच गए। घटना से गुस्साए लोगों ने सिंघानी गांव के बस अड्डे पर सड़क जाम कर दिया और जमकर नारेबाजी की। परिजनों ने शव लेने से इनकार करते हुए निष्पक्ष जांच और आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की। परिजनों का कहना है कि जब तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया जाता, तब तक वे शव को नहीं उठाएंगे। मौके पर पहुंचे डीएसपी संजीव कुमार और पुलिस की टीम लोगों को समझाने का प्रयास कर रही है, ताकि स्थिति को शांत किया जा सके। प्राइवेट प्ले स्कूल में पढ़ाती थी मनीषा मनीषा के पिता संजय ने बताया कि उनकी बेटी एक प्राइवेट प्ले स्कूल में पढ़ाती थी, 11 अगस्त को दोपहर 2 बजे के बाद वह लापता हो गई थी। जब वह शाम तक घर नहीं लौटी तो परिवार को शक हुआ। शाम साढ़े 6 के करीब पर पिता को फोन आया, जिसके बाद वे लोहारू पहुंचे। वहां उन्होंने तुरंत डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी। पिता ने पुलिस को बताया कि पुलिस टीम के साथ वे मनीषा को ढूंढते हुए पास के एक कॉलेज में पहुंचे, जहां तीन लोग मौजूद थे। जब उनसे मनीषा के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि कॉलेज 1 बजे से बंद है और कोई लड़की नहीं आई है। पिता ने आरोप लगाया कि उन तीनों ने शराब पी रखी थी। अब पिता ने पुलिस से अपनी बेटी के लिए न्याय की मांग की है। पुलिस ने जांच तेज कर दी है और जल्द ही दोषियों को पकड़ने का आश्वासन दिया है।

Today In JP Cinema, Chhatarpur (M.P.)