logo

ख़ास ख़बर
व्यापारजापान की SoftBank करेगी Intel में भारी निवेश, ऐलान के बाद स्टॉक लुढ़का

ADVERTISEMENT

जापान की SoftBank करेगी Intel में भारी निवेश, ऐलान के बाद स्टॉक लुढ़का

Post Media
News Logo
Unknown Author
19 अगस्त 2025, 07:40 am IST
Share on FacebookShare on WhatsAppShare on Twitter/X
Copy Link

Advertisement

व्यापार : जापानी टेक्नोलॉजी दिग्गज सॉफ्टबैंक ग्रुप चिप निर्माता इंटेल में दो अरब डॉलर की हिस्सेदारी लेने की तैयारी कर रहा है। कंपनियों ने सोमवार को इस समझौते की जानकारी दी। सॉफ्ट बैंक ऐसी कंपनियों में ही निवेश करता है, जिनमें उसे दीर्घकालिक संभावनाएं नजर आती हैं। निवेश की घोषणा के बाद शेयरों में आई गिरावट सॉफ्टबैंक का यह कदम अमेरिकी सेमीकंडक्टर निर्माण और उन्नत तकनीकों में अपनी मौजूदगी को मजबूत करने की दिशा में उठाया गया है। इस घोषणा के बाद मंगलवार को दोनों कंपनियों के शेयरों में गिरावट आई। मंगलवार को टोक्यो में सॉफ्टबैंक के शेयरों में 2.2 प्रतिशत की गिरावट आई, जबकि सोमवार को न्यूयॉर्क में इंटेल के शेयरों में 3.7 प्रतिशत की गिरावट आई। अमेरिकी सरकार कर सकती है इंटेल में निवेश यह समझौता ऐसे समय में होने जा रहा है , जब ऐसी अटकलें सामने आ रही हैं कि अमेरिकी सरकार इंटेल में हिस्सेदारी खरीदने पर विचार कर सकती हैं। ट्रंप के सत्ता में आने के बाद से सॉफ्टबैंक का अमेरिका में निवेश बढ़ रहा है। फरवरी में कंपनी के अध्यक्ष मासायोशी सोन ने ट्रंप, ओपनएआई के सैम ऑल्टमैन और ओरेकल के लैरी एलिसन के साथ मिलकर स्टारगेट नामक एआई विकसित करने की एक परियोजना में 500 अरब डॉलर तक के बड़े निवेश की घोषणआ की थी। 23 डॉलर प्रति शेयर पर सॉफ्टबैंक का सौदा सॉफ्टबैंक ने इंटेल के सामान्य स्टॉक को 2 अरब डॉलर में खरीदने की योजना बनाई है। इसके लिए उसे प्रति शेयर 23 डॉलर का भुगतान करना होगा। सोन ने एक बयान में कहा कि सेमीकंडक्टर हर उद्योग की नींव हैं। यह रणनीतिक निवेश हमारे इस विश्वास को दर्शाता है कि उन्नत सेमीकंडक्टर निर्माण और आपूर्ति अमेरिका में और बढ़ेगी। इसमें इंटेल बड़ी भूमिका निभाएगा। इंटेल कर रहा लागत में कटौती इंटेल ने सिलिकॉन वैली को शुरू करने में मदद की लेकिन वह एनवीडिया कॉर्प और एडवांस्ड माइक्रो डिवाइसेज इंक जैसे प्रतिद्वंद्वियों से पीछे रह गया। फिलहाल कंपनी में नए सीईओ लिप-बू टैन के नेतृत्व में हजारों कर्मचारियों की छंटनी हो रही है और लागत में कटौती की जा रही है। 2025 के अंत तक 75,000 कर्मचारियों की छंटनी इंटेल ने वर्ष के अंत तक 75,000 मुख्य कर्मचारियों की छंटनी की योजना बनाई है। यह 2024 के 99,500 कर्मचारियों की छंटनी से कम है। कंपनी ने पहले 15 प्रतिशत कर्मचारियों की संख्या घटाने की घोषणा की थी। अमेरिकी राष्ट्रपति और टैन की मुलाकात अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने हाल ही में कहा थी कि इंटेल के सीईओ टैन को इस्तीफा दे देना चाहिए। हालांकि पिछले सप्ताह टैन से मुलाकात के बाद ट्रंप ने कहा कि उनके पास एक पास एक अद्भुत कहानी है।

Today In JP Cinema, Chhatarpur (M.P.)