logo

ख़ास ख़बर
बिहार-झारखण्डझारखंड के शिक्षा मंत्री सोरेन का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार

ADVERTISEMENT

झारखंड के शिक्षा मंत्री सोरेन का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार

Post Media
News Logo
Unknown Author
17 अगस्त 2025, 09:15 am IST
Share on FacebookShare on WhatsAppShare on Twitter/X
Copy Link

Advertisement

रांची । झारखंड के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता मंत्री रामदास सोरेन का बीते शनिवार को पंचतत्व में विलीन हो जाने से पूरे राज्य में गहरा शोक व्याप्त है। उनके पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार उनके आवास से करीब 2-3 किलोमीटर दूर धुआं कॉलोनी स्थित श्मशान घाट पर राजकीय सम्मान के साथ संपन्न हुआ। सोरेन के बड़े पुत्र सोमेश सोरेन ने मुखाग्नि दी। उनके पैतृक आवास गोड़ाबघा से अंतिम यात्रा निकाली गई, जिसमें पूरे इलाके के लोग शामिल हुए। लगभग डेढ़ से दो किलोमीटर तक चलने वाली इस यात्रा में बुजुर्ग, महिलाएं, युवा, बच्चे, समर्थक और शुभचिंतक सभी भावुक होकर उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए उमड़ पड़े। सड़क किनारे खड़े लोगों ने हाथ जोड़कर अपने प्रिय नेता को अंतिम विदाई दी। श्रद्धांजलि देते हुए लोग रामदास सोरेन अमर रहें और झारखंड तुम्हें याद करेगा जैसे नारों से गुंजित हो उठे। इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी, मंत्री दीपिका पांडे सिंह, झामुमो के प्रदेश प्रवक्ता कुणाल सारंगी, विधायक मंगल कालिंदी, विधायक समीर मोहंती सहित कई वरिष्ठ राजनीतिक एवं सामाजिक हस्तियां भी मौजूद रहीं। रामदास सोरेन की पहचान एक सच्चे नेता और जनता के सेवक के

Today In JP Cinema, Chhatarpur (M.P.)