logo

ख़ास ख़बर
विदेशजिंदगी को जैसे चल रही है, वैसे ही बहने देना चाहिए: जेसिका अल्बा

ADVERTISEMENT

जिंदगी को जैसे चल रही है, वैसे ही बहने देना चाहिए: जेसिका अल्बा

Post Media
News Logo
Unknown Author
15 अगस्त 2025, 07:29 am IST
Share on FacebookShare on WhatsAppShare on Twitter/X
Copy Link

Advertisement

लॉस एंजिल्स । हाल ही में एक इंटरव्यू में हॉलीवुड एक्ट्रेस जेसिका अल्बा ने कहा कि अपने पति कैश वॉरेन से अलग होने के बाद उन्होंने सीखा है कि जिंदगी को जैसे चल रही है, वैसे ही बहने देना चाहिए। उनका कहना है कि वह अब अपने टूटे दिल का ख्याल रख रही हैं तथा ब्रेकअप के बाद की स्थिति से धीरे-धीरे उबर रही हैं। उन्होंने बताया, खासकर एक मां के रूप में, हम अक्सर सब कुछ प्लान करने और कंट्रोल करने की कोशिश करते हैं। लेकिन समय के साथ यह समझ आता है कि जो आपके लिए सही है, वही आपके सामने आएगा। कभी-कभी बस जिंदगी को अपने तरीके से चलने देना और उसका आनंद लेना ही सबसे अच्छा होता है। इस प्रक्रिया पर भरोसा रखें, चीजें अपने आप ठीक हो जाएंगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ब्रेकअप के छह महीने बाद 46 वर्षीय प्रोड्यूसर जेसिका को मार्वेल स्टार डैनी रामिरेज़ के साथ मैक्सिको में छुट्टियां मनाते हुए देखा गया था। तब से दोनों को कई बार साथ देखा गया है। जब कैश वॉरेन से इस बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा, मैं उसके लिए खुश हूं। डैनी के लिए हूं या नहीं, यह नहीं कह सकता, लेकिन वह अच्छा आदमी लगता है। साथ ही मजाक में उन्होंने जोड़ा, मैं फिलहाल किसी को डेट नहीं कर रहा, लेकिन अगर आपके पास कोई है तो जरूर बताइए। दूसरी ओर, 29 जुलाई 2025 को जेसिका और डैनी को बेवर्ली हिल्स में सार्वजनिक रूप से एक-दूसरे को किस करते हुए देखा गया। दोनों के हाव-भाव से साफ झलक रहा था कि वे अपने नए रिश्ते में खुश हैं। यह रिश्ता उनके तलाक के बाद की जिंदगी में एक नए अध्याय की तरह माना जा रहा है, जिसमें वह आगे बढ़ते हुए अपनी खुशी तलाश रही हैं। बता दें कि जेसिका अल्बा ने इस साल जनवरी में अपने 16 साल पुराने रिश्ते को विराम देते हुए पति कैश वॉरेन से तलाक ले लिया था। अलग होने के बाद वह कैश से अलग रह रही हैं।

Today In JP Cinema, Chhatarpur (M.P.)