logo

ख़ास ख़बर
जयपुर - जोधपुरजोधपुर में आजादी का जश्न, भजनलाल शर्मा के सामने होगा शानदार ड्रोन शो

ADVERTISEMENT

जोधपुर में आजादी का जश्न, भजनलाल शर्मा के सामने होगा शानदार ड्रोन शो

Post Media
News Logo
Peptech Time, Chhatarpur
13 अगस्त 2025, 11:11 am IST
Share on FacebookShare on WhatsAppShare on Twitter/X
Copy Link

Advertisement

जोधपुर: राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह-2025 की मेजबानी के लिए जोधपुर पूरी तरह तैयार है। 14 अगस्त की पूर्व संध्या पर शहर में भव्य और ऐतिहासिक आयोजन होने जा रहे हैं, जिनमें देश का पहला 550 ड्रोनों वाला शो और सांस्कृतिक कार्यक्रम शामिल हैं। कलेक्टर गौरव अग्रवाल ने बताया कि इन आयोजनों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं, ताकि हर कोई इस उत्सव का हिस्सा बन सके। ऑपरेशन सिंदूर ड्रोन शो: मेहरानगढ़ किले पर अनूठा प्रदर्शन 14 अगस्त की रात 7:30 बजे मेहरानगढ़ किले के ऊपर ऑपरेशन सिंदूर थीम पर आधारित देश का पहला 550 ड्रोनों वाला शो आयोजित होगा। यह शो भारतीय सेना के शौर्य, पराक्रम और मेक इन इंडिया के तहत निर्मित उन्नत हथियारों की गाथा को दर्शाएगा। 550 अत्याधुनिक ड्रोन एक साथ उड़ान भरकर जोधपुर के आसमान को रंग-बिरंगी रोशनी से सजाएंगे। यह प्रदर्शन पूरे शहर से दिखाई देगा और लाउडस्पीकरों के माध्यम से ऑपरेशन सिंदूर की कहानी सुनाई जाएगी। एलईडी स्क्रीन और साउंड सिस्टम की व्यवस्था शो का आनंद उन लोगों तक भी पहुंचाने के लिए, जो मेहरानगढ़ किले के पास मौजूद नहीं हो सकेंगे, शहर के प्रमुख स्थानों जैसे जालोरी गेट, मंडोर गार्डन, मसूरिया मंदिर, महामंदिर सर्किल और चौपासनी हाउसिंग बोर्ड प्रथम पुलिया पर बड़ी एलईडी स्क्रीन लगाई जाएंगी। इसके अलावा, घंटाघर, गुलाब सागर, नवचौकिया, नई सड़क, चांदपोल, पावटा चौराहा, पांच बत्ती चौराहा, आखलिया चौराहा और शास्त्री चौराहा पर उच्च-गुणवत्ता वाले साउंड सिस्टम की व्यवस्था की गई है। सीएम भजनलाल शर्मा भी रहेंगे मौजूद मेहरानगढ़ किले में एट होम कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जिसमें मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, उनके कैबिनेट सदस्य, राज्य के विधायक, उच्चाधिकारी, सैन्य गणमान्य व्यक्ति और समाज के विभिन्न क्षेत्रों से करीब 300 प्रबुद्धजन शामिल होंगे। यह आयोजन स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या को और भी खास बनाएगा। जोधपुरवासियों के लिए ऐतिहासिक पल यह स्वतंत्रता दिवस जोधपुर के लिए एक अविस्मरणीय उत्सव बनने जा रहा है। ड्रोन शो, सांस्कृतिक कार्यक्रम और एट होम आयोजन के साथ शहर देशभक्ति के रंग में रंगा होगा। कलेक्टर गौरव अग्रवाल ने शहरवासियों से अपील की है कि वे इस ऐतिहासिक आयोजन का हिस्सा बनें और स्वतंत्रता दिवस के उत्साह को एक साथ मिलकर मनाएं।

Today In JP Cinema, Chhatarpur (M.P.)