logo

ख़ास ख़बर
व्यापारकेटीएम की बाइक 160 डूक जल्द देगी दस्तक

ADVERTISEMENT

केटीएम की बाइक 160 डूक जल्द देगी दस्तक

Post Media
News Logo
Peptech Time, Chhatarpur
16 अगस्त 2025, 05:15 am IST
Share on FacebookShare on WhatsAppShare on Twitter/X
Copy Link

Advertisement

नईदिल्ली । दो पहिया वाहन निर्माता कंपनी केटीएम ने अपनी बहुप्रतीक्षित 160 डूक को आधिकारिक रूप से पेश करने की पुष्टि कर दी है। यह नई बाइक जल्द ही भारतीय बाजार में दस्तक देने वाली है। कंपनी ने सोशल मीडिया पर इसका टीज़र जारी किया। 160 डूक को केटीएम की 200 डूक के नीचे पोजिशन किया जाएगा, जिससे यह ब्रांड की सबसे किफायती एंट्री-लेवल स्ट्रीटफाइटर बाइक बन जाएगी। इसमें 160सीसी का लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया जाएगा, जो 200 डूक के प्लेटफॉर्म पर आधारित होगा। हालांकि, पावर आउटपुट का खुलासा अभी नहीं हुआ है, लेकिन माना जा रहा है कि यह यामाहा एमटी-15 वी2 जैसे प्रतिद्वंद्वियों से ज्यादा दमदार प्रदर्शन देगी। कीमत को प्रतिस्पर्धी बनाए रखने के लिए केटीएम ने इस मॉडल में थर्ड-जेन प्लेटफॉर्म के बजाय सेकंड-जेन 200 डूक का प्लेटफॉर्म चुना है। इससे न केवल निर्माण लागत कम होगी, बल्कि बाइक को व्यापक राइडर बेस के लिए सुलभ बनाया जा सकेगा। कंपनी का लक्ष्य इस मॉडल के जरिए खासतौर पर युवा राइडर्स को आकर्षित करना है, जो केटीएम की स्पोर्टी डीएनए और आक्रामक लुक चाहते हैं लेकिन बजट को भी ध्यान में रखते हैं। नई केटीएम 160 डूक की संभावित एक्स-शोरूम कीमत लगभग रुपए 1.85 लाख रखी जा सकती है। इसका लॉन्च अगस्त 2025 के दूसरे हिस्से में होने की संभावना है। इस बाइक के आने से 160सीसी सेगमेंट में प्रतिस्पर्धा और बढ़ने वाली है, और यह देखना दिलचस्प होगा कि यह मौजूदा सेगमेंट लीडर्स को कितनी कड़ी चुनौती देती है।डिजाइन के मामले में यह बाइक 200 डूक से मिलती-जुलती होगी, लेकिन इसमें खास भारतीय बाजार के लिए तैयार की गई यूनिक कलर स्कीम और आकर्षक ग्राफिक्स होंगे।

Today In JP Cinema, Chhatarpur (M.P.)