logo

ख़ास ख़बर
देशकिश्तवाड़ में बादल फटने की भयावह त्रासदी: 33 की मौत, 120 से अधिक घायल

ADVERTISEMENT

किश्तवाड़ में बादल फटने की भयावह त्रासदी: 33 की मौत, 120 से अधिक घायल

Post Media
News Logo
Unknown Author
14 अगस्त 2025, 08:30 am IST
Share on FacebookShare on WhatsAppShare on Twitter/X
Copy Link

Advertisement

किश्तवाड़। जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के पड्डर सब डिवीजन में बादल फटने की घटना पेश आई है। यहां चिशोती गांव में मचैल माता मंदिर के पास बादल फटा है। बादल फटने से इलाके में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। बादल फटने की इस घटना में भारी नुकसान की आशंका जताई जा रही है, क्योंकि जिस जगह यह बादल फटा है वह तीर्थयात्रा मार्ग है और अभी यात्रा चालू है। बादल फटने की घटना के बाद से अब तक 33 लोगों के शव बरामद कर लिए गए हैं, मृतकों में CISF के दो जवान भी शामिल हैं। वहीं, 120 लोग इस हादसे में घायल हुए हैं। 50 लोगों को रेस्क्यू कर लिया गया है। ये सभी लोग धार्मिक यात्रा के लिए मौके पर जुटे हुए थे, मौके पर टेंट लगे हुए थे और श्रद्धालुओं के रुकने की व्यवस्था की गई थी, तभी अचानक बादल फटने की घटना पेश आई। बताया जा रहा है कि जिस इलाके में यह आपदा आई है, वहां रेस्क्यू ऑपरेशन चलाना कठिन है। इस गांव में आबादी संख्या काफी अधिक है और बादल फटने की घटना के बाद आधे से ज्यादा गांव बह गया है। रास्ते तबाह हो गए हैं, जिससे रेस्क्यू टीमों को मौके पर पहुंचने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। हजारों की संख्या में यात्रियों के फंसे होने की आशंका है। इस बीच केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट में लिखा, जम्मू-कश्मीर में विपक्ष के नेता और स्थानीय विधायक सुनील कुमार शर्मा से एक अति आवश्यक संदेश मिलने के बाद अभी-अभी उपायुक्त किश्तवाड़ पंकज कुमार शर्मा से बात की। उन्होंने लिखा, चोसिती क्षेत्र में बड़े पैमाने पर बादल फटने से भारी जनहानि होने का अनुमान है। प्रशासन तुरंत कार्रवाई में जुट गया है और बचाव दल घटनास्थल के लिए रवाना हो चुके हैं। उन्होंने पोस्ट किया, नुकसान का आकलन और आवश्यक बचाव एवं चिकित्सा प्रबंधन की व्यवस्था की जा रही है। मेरे कार्यालय को नियमित अपडेट प्राप्त हो रही है और पीड़ितो को हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी। इस बीच जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, किश्तवाड़ के चोसिती में बादल फटने की घटना से दुखी हूं। शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। सिन्हा ने कहा कि सामान्य, पुलिस, सेना, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल और राज्य आपदा मोचन बल अधिकारियों को राहत-बचाव अभियान में तेजी लाने एवं प्रभावितों को हरसंभव सहायता प्रदान करने का निर्देश दिया गया है। इस बीच केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने किश्तवाड में बादल फटने की घटना पर एक्स पर लिखा, किश्तवाड़ जिले में बादल फटने के बारे में जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल और मुख्यमंत्री से बात की। स्थानीय प्रशासन राहत और बचाव कार्य कर रहा है। एनडीआरएफ की टीमें तुरंत घटनास्थल पर भेजी गई हैं। हम स्थिति पर नज़दीकी से नज़र रख रहे हैं और हर स्थिति में जम्मू-कश्मीर के लोगों के साथ दृढ़ता से खड़े हैं। जरूरतमंद लोगों को हर संभव सहायता प्रदान किया जाएगा।

Today In JP Cinema, Chhatarpur (M.P.)