logo

ख़ास ख़बर
रायपुरकटघोरा-अंबिकापुर राष्ट्रीय राजमार्ग की 145 किमी रोड को फोरलेन करने बनेगी डीपीआर

ADVERTISEMENT

कटघोरा-अंबिकापुर राष्ट्रीय राजमार्ग की 145 किमी रोड को फोरलेन करने बनेगी डीपीआर

Post Media
News Logo
Unknown Author
17 अगस्त 2025, 07:00 am IST
Share on FacebookShare on WhatsAppShare on Twitter/X
Copy Link

Advertisement

कोरबा। कोरबा जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग अंतर्गत कटघोरा-अंबिकापुर टू-लेन सड़क को फोरलेन बनाने के लिए डीपीआर बनेगी। इसके लिए एनएचएआई ने एजेंसी तय करने की प्रक्रिया शुरू की है। इसकी लंबाई 145 किलोमीटर बताई जा रही हैं। फोरलेन बनाने 60 मीटर जमीन अधिग्रहित की जाएगी। इसके साथ ही उरगा से कटघोरा फोरलेन सड़क के लिए भी शीघ्र जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। दोनों सड़क के बनने से कोरबा की चारों दिशाओं में फोरलेन सड़क हो जाएगी। कटघोरा-अंबिकापुर राष्ट्रीय राजमार्ग को बने लगभग साढ़े 5 साल हो गए हैं। टू-लेन सड़क का निर्माण नेशनल हाईवे स्टेट ने दो चरणों में कराया है। इसकी वजह से सड़क में कई तरह की खामियां भी है। पहले चरण में कटघोरा से शिवनगर तक 80 किलोमीटर सड़क का निर्माण 527.25 करोड़ की लागत से कराया गया है। दूसरे चरण में शिव नगर से अंबिकापुर तक सड़क बनने में काफी देरी हो गई। पिछले साल तक सड़क बनी है। इसमें ही नवंबर में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने इस सड़क को फोरलेन बनाने की मंजूरी दी थी। इसके बाद से ही प्रक्रिया चल रही है। डीपीआर बनाने का काम निजी एजेंसी ही करेगी। इसके बाद ही राशि तय होगी। अभी इस मार्ग पर कई स्थानों पर अंधे मोड़ हैं। जिसके कारण दुर्घटनाएं होती है। डिवाइडर नहीं होने के कारण वाहनों के बीच टक्कर भी होती है। कटघोरा-उरगा के बीच फोरलेन सड़क का भूमिपूजन हो चुका है। उसे बनाने के लिए 1 साल पहले ही 42.1 किलोमीटर सड़क के लिए 1593 करोड़ की मंजूरी मिल चुकी है। लेकिन जमीन अधिग्रहण नहीं होने के कारण निविदा नहीं हो सकी। आरोप लगाते हुए बताया जा रहा हैं की लोगों ने अधिक मुआवजा के लिए जमीन के कई टुकड़े कर दिए। इसी वजह से जिला प्रशासन ने जमीन की खरीदी बिक्री पर रोक लगा दी है। * उरगा-पत्थलगांव सड़क मार्ग का निर्माण कार्य होगा गत वर्ष इकोनामिक कॉरिडोर की उरगा-पत्थलगांव सड़क का निर्माण कार्य चल रहा है। इसकी लागत 1955 करोड़ आंकी गयी हैं। यह सड़क भी दिसंबर 2026 तक बनकर तैयार हो जाएगी। यह सड़क धनबाद तक बननी है। जशपुर हिस्से की सड़क का काम अभी शुरू नहीं हुआ है। * उरगा-चांपा राजमार्ग का 999 करोड़ में होगा निर्माण कटघोरा से चांपा के बीच 78 किलोमीटर सड़क फोरलेन बननी है। पहले चरण में उरगा-चांपा के बीच 38.200 किलोमीटर सड़क 999.97 करोड़ में बनी है। इस मार्ग पर टोल प्लाजा भी शुरू हो गया है। दूसरे चरण में कटघोरा-उरगा के बीच फोरलेन सड़क बननी है। यह सड़क हनुमानगढ़ी के पास बिलासपुर और अंबिकापुर राजमार्ग से जुड़ेगी। * 800 मीटर नहीं बनी उरगा-बिलासपुर मार्ग उरगा से बिलासपुर के बीच इकोनामिक कॉरिडोर की 70 किलोमीटर सड़क बन रही है। इसकी लागत 1745 करोड रुपए है। लेकिन ढेका के पास जमीन अधिग्रहण की वजह से 800 मीटर की सड़क नहीं बनी हैं। इस सड़क को कारण मार्ग पर अभी आवाजाही भी इस साल के अंत तक शुरू करने का प्रयास चल रहा है। * डीपीआर की प्रक्रिया शुरू की गई है : डीडी पार्लावार एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर डीडी पार्लावार का कहना है कि कटघोरा-अंबिकापुर राष्ट्रीय राजमार्ग को फोरलेन बनाने डीपीआर के लिए प्रक्रिया शुरू हो गई है। उरगा-कटघोरा के लिए भी जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू करेंगे।

Today In JP Cinema, Chhatarpur (M.P.)