logo

ख़ास ख़बर
आगरा-मथुरा-गाजियाबादमासूम की हत्या से फैली दहशत, पिता ने उतारा पत्नी पर गुस्सा

ADVERTISEMENT

मासूम की हत्या से फैली दहशत, पिता ने उतारा पत्नी पर गुस्सा

Post Media
News Logo
Peptech Time, Chhatarpur
14 अगस्त 2025, 11:00 am IST
Share on FacebookShare on WhatsAppShare on Twitter/X
Copy Link

Advertisement

मैनपुरी : मैनपुरी के बिछवां थाना क्षेत्र के गांव चिटौआ में बृहस्पतिवार दोपहर एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। नशे के आदी एक पिता ने अपनी पत्नी से झगड़े के बाद अपने 3 वर्षीय मासूम बेटे को घर की छत से नीचे फेंक दिया, जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई। गांव चिटौआ निवासी राजबहादुर पुत्र बेचेलाल शराब पीने का आदी है। बताया जा रहा है कि तीन दिन पहले वह अपनी पत्नी को उसके मायके से बुलाकर लाया था। बृहस्पतिवार दोपहर करीब 2 बजे पति-पत्नी के बीच झगड़ा शुरू हुआ। झगड़े के दौरान राजबहादुर अपनी पत्नी और 3 वर्षीय बेटे ललित के साथ घर की छत पर था। झगड़ा बढ़ने पर राजबहादुर ने अपने बेटे ललित को छत से नीचे फेंक दिया। बच्चे के छत से गिरने के बाद परिवार में अफरा तफरी मच गई। आनन-फानन में परिजन मासूम ललित को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना से पूरे गांव में शोक और आक्रोश का माहौल है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Today In JP Cinema, Chhatarpur (M.P.)