logo

ख़ास ख़बर
भोपालमैहर में महापंचायत बनी हिंसा का अड्डा, भीड़ के तांडव से जले कई घर

ADVERTISEMENT

मैहर में महापंचायत बनी हिंसा का अड्डा, भीड़ के तांडव से जले कई घर

Post Media
News Logo
Peptech Time, Chhatarpur
18 अगस्त 2025, 05:03 am IST
Share on FacebookShare on WhatsAppShare on Twitter/X
Copy Link

Advertisement

Maihar Communal Violence: मैहर तहसील के बिगौड़ी गांव में एक हत्या के मामले को लेकर रविवार को स्थिति बिगड़ गई. हिंदू महासभा द्वारा आयोजित एक सकल हिंदू महापंचायत के दौरान लोगों का आक्रोश इस कदर बढ़ गया कि भीड़ ने हत्या के आरोपियों के मकानों को आग के हवाले कर दिया. घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में तनाव व्याप्त है और भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. हत्या के बाद गहराया मामला जानकारी के अनुसार, 11 जुलाई को गांव के निवासी शिवनारायण तिवारी की हत्या कर दी गई थी. इस मामले में साहिल खान को मुख्य आरोपी बताया जा रहा है, वहीं मोहम्मद इसहाक मदनी, मोहम्मद अंजुम खान, और नगर सैनिक पर मामले को दबाने या गलत दिशा देने के आरोप लगे थे. हत्या के बाद से ही गांव में नाराज़गी और असंतोष की स्थिति बनी हुई थी. महापंचायत में उग्र हुआ माहौल रविवार को हिंदू महासभा ने मृतक को न्याय दिलाने की मांग को लेकर महापंचायत बुलाई थी, जो शुरुआती दौर में शांतिपूर्ण रही. लेकिन धीरे-धीरे भीड़ उत्तेजित हो गई और कथित आरोपियों के घरों की ओर कूच कर दिया. देखते ही देखते कुछ मकानों को आग के हवाले कर दिया गया, जिससे पूरे क्षेत्र में भगदड़ और अफरा-तफरी मच गई. प्रशासन की तत्काल प्रतिक्रिया घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अफसर मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रण में लाने की कोशिश की. अब गांव में भारी पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है और संदिग्धों की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. प्रशासन द्वारा नुकसान का आकलन भी किया जा रहा है. कानून-व्यवस्था पर उठे सवाल यह घटना न सिर्फ स्थानीय प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती बन गई है, बल्कि कानून व्यवस्था को लेकर भी सवाल खड़े हो गए हैं. प्रशासन गांववासियों से शांति बनाए रखने की अपील कर रहा है, वहीं हिंदू महासभा का कहना है कि दोषियों को जब तक सज़ा नहीं मिलती, आंदोलन जारी रहेगा.

Today In JP Cinema, Chhatarpur (M.P.)