logo

ख़ास ख़बर
देशमध्य प्रदेश के 70वें स्थापना दिवस पर बड़ी सौगात, भोपाल में शुरू हुई हेलीकॉप्टर पर्यटन सेवा

ADVERTISEMENT

मध्य प्रदेश के 70वें स्थापना दिवस पर बड़ी सौगात, भोपाल में शुरू हुई हेलीकॉप्टर पर्यटन सेवा

Post Media

मध्य प्रदेश के 70वें स्थापना दिवस पर बड़ी सौगात, भोपाल में शुरू हुई हेलीकॉप्टर पर्यटन सेवा

News Logo
Unknown Author
1 नवंबर 2025, 05:58 pm IST
Share on FacebookShare on WhatsAppShare on Twitter/X
Copy Link

Advertisement

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मध्य प्रदेश के 70वें स्थापना दिवस के मौके पर भोपाल में पीएम श्री हवाई पर्यटन हेलीकॉप्टर सेवा का शुभारंभ किया है. इंट्रा स्टेट कनेक्टिविटी स्थापित करने वाला देश का पहला राज्य मध्यप्रदेश है. सीएम मोहन यादव ने मध्य प्रदेश के 70 वें स्थापना दिवस की सभी प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं.

सीएम ने कहा कि यह 70 साल की यात्रा समर्पण, संकल्प और सतत् विकास का सुखद पल रहा. यह दिन हमें हमारे पूर्वजों की मेहनत, उनके जज्बे, जनभागीदारी से विकास और लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति उनकी एवं हम सभी की आस्था और निष्ठा की याद दिलाता है. सीएम मोहन यादव ने कहा कि आइए, हम सब एकजुट होकर विकसित, आत्मनिर्भर और सशक्त मध्यप्रदेश के निर्माण में अपनी सक्रिय भूमिका निभाएं.

हेलीकॉप्टर सर्विस पर्यटकों के लिए
राज्य के स्थापना दिवस, यानी 1 नवंबर को पीएम श्री पर्यटन हेली सेवा के अंतर्गत एक हेलीकॉप्टर मध्य प्रदेश की राजधानी से उज्जैन के लिए रवाना होगा. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने अपने सरकारी आवास स्थित समता भवन में मध्य प्रदेश स्थापना दिवस की तैयारियों की समीक्षा करते हुए कहा था कि इस महीने से पर्यटकों और तीर्थयात्रियों के लिए नियमित हेलीकॉप्टर सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी.

कहां-कहां मिलेगी ये हेलीकॉप्टर सेवा?
इस सेवा की विशेषता यह है कि मध्य प्रदेश पर्यटन विभाग के माध्यम से पर्यटकों और तीर्थयात्रियों को ठहरने और स्थानीय परिवहन की सुविधा मिलेगी. उन्होंने बताया कि यह हेलीकॉप्टर सेवा राज्य के तीन अलग-अलग क्षेत्रों के लिए शुरू की जाएगी. पहले क्षेत्र में भोपाल, उज्जैन, इंदौर, मांडव और ओंकारेश्वर शामिल हैं. दूसरे क्षेत्र में पचमढ़ी, छिंदवाड़ा के तामिया और खजुराहो शामिल हैं, जबकि तीसरे क्षेत्र में जबलपुर, कान्हा, पेंच और पन्ना राष्ट्रीय उद्यान शामिल हैं

Today In JP Cinema, Chhatarpur (M.P.)