logo

ख़ास ख़बर
दिल्लीमहिला चश्मदीद ने बताया – आरोपी ने बात करते-करते कर दिया हमला

ADVERTISEMENT

महिला चश्मदीद ने बताया – आरोपी ने बात करते-करते कर दिया हमला

Post Media
News Logo
Peptech Time, Chhatarpur
20 अगस्त 2025, 05:30 am IST
Share on FacebookShare on WhatsAppShare on Twitter/X
Copy Link

Advertisement

दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता पर बुधवार को जनसुनवाई के दौरान हमला हुआ. सिविल लाइंस स्थित मुख्यमंत्री के सरकारी आवास में जब सीएम जनसुनवाई कर रही थीं तभी एक व्यक्ति ने उन पर अटैक कर दिया. इसी के बाद वहां मौजूद चश्मदीदों के बयान सामने आए हैं. चश्मदीदों ने बताया कि वहां क्या-क्या हुआ. चश्मदीद सुरेश खंडेलवाल ने कहा, हम यहां लगभग 8 बजे के आसपास आए थे. हम आए हैं उतनी देर में मैडम आई हैं. उन्होंने जनसुनवाई शुरू की. इतनी देर में एकदम वो शख्स हमला करने की ताक में था और उसने हमला किया. यह हमला 8:05 या 8:10 पर हुआ. खंडेलवाल ने कहा, पुलिस आरोपी को ले गई. चश्मदीदों ने बताया क्या-क्या हुआ? शैलेंद्र कुमार ने कहा, मैं उत्तम नगर से सीवर की शिकायत लेकर आया था. यहां पर आए तो भगदड़ मच गई कि मुख्यमंत्री जी पर हमला हुआ है. उन्होंने आगे कहा, यह तो गलत हुआ न, हम लोग आए थे यहां सीवर की समस्या लेकर. कैसे हुआ हमला इसको लेकर उन्होंने कहा, वो जनता दरबार में गई थीं. उसी में किसी ने जनसुनवाई में घुसकर उन पर हमला कर दिया. अंजलि ने कहा, देखिए पहली बात तो यह बहुत गलत हुआ है. जनता सुनवाई में सभी का हक है. इसमें कोई आकर उनको थप्पड़ मार सकता है तो यह बहुत बड़ी बात है. हमला कैसे हुआ इस पर उन्होंने कहा, वो अपनी कोई बात बता रहे थे और उसी बीच उन्होंने सीएम पर हमला कर दिया . पुलिस उसको फौरन ले गई. बीजेपी अध्यक्ष ने बताया कैसे हुआ हमला इस हमले के बाद दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि एक युवक ने मुख्यमंत्री को एक कागज दिया और उन्हें आगे की ओर खींचा, जिससे उनका सिर टेबल से टकरा गया. फिलहाल सीएम सदमे में हैं, हालांकि उनका मेडिकल चेकअप हो चुका है और उनकी हालत स्थिर है. पुलिस ने आरोपी युवक को मौके पर ही हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है. साथ ही बीजेी नेता सचदेवा ने यह भी साफ किया कि पत्थर मारने या सीएम को थप्पड़ मारने जैसी बातें जो सामने आ रही हैं वो पूरी तरह से बेबुनियाद हैं. कौन है आरोपी शुरुआती पूछताछ में अभी सामने आया है कि आरोपी ने अपना नाम राजेश भाई खिमजी भाई सकरिया बताया है. साथ ही उसने बताया कि है वो राजकोट का रहने वाला है. आरोपी की उम्र 41 साल बताई गई है. फिलहाल आरोपी पुलिस की हिरासत में है और उससे पूछताछ की जा रही है. कांग्रेस-AAP का रिएक्शन आया सामने इस हमले के बाद नेताओं के रिएक्शन भी सामने आए हैं. कांग्रेस के दिल्ली अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने जहां इस हमले पर दुख जताया और निंदा की है. वहीं, दूसरी तरफ उन्होंने दिल्ली में लोगों की सुरक्षा को लेकर सवाल उठाया है. उन्होंने कहा, जब सीएम सुरक्षित नहीं हैं तो आम लोगों का क्या होगा. वहीं, दिल्ली की पूर्व सीएम आतिशी ने भी हमले की निंदा की है. साथ ही उन्होंने कहा, लोकतंत्र में असहमति और विरोध की जगह होती है, लेकिन हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है. उम्मीद है कि दिल्ली पुलिस दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करेगी। आशा है मुख्यमंत्री पूरी तरह सुरक्षित हैं.

Today In JP Cinema, Chhatarpur (M.P.)