logo

ख़ास ख़बर
महाराष्ट्रमहिला को थी दिक्क्त, रशीद नाम के ढाेंगी बाबा ने भूत भगाने के नाम पर किया दुष्कर्म,

ADVERTISEMENT

महिला को थी दिक्क्त, रशीद नाम के ढाेंगी बाबा ने भूत भगाने के नाम पर किया दुष्कर्म,

Post Media
News Logo
Unknown Author
22 अगस्त 2025, 06:23 am IST
Share on FacebookShare on WhatsAppShare on Twitter/X
Copy Link

Advertisement

मुंबई: मुंबई के सांताक्रुज इलाके में एक ढोंगी बाबा को पुलिस ने अरेस्ट किया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी का नाम अब्दुल राशिद (45) है। राशिद के खिलाफ भूत भगाने के नाम पर 32 वर्षीय एक महिला के साथ दुष्कर्म करने का आरोप है। पीड़िता ने पुलिस के बताया कि पारिवारिक और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से वह परेशान थी। वह मदद की उम्मीद में राशिद के पास पहुंची, जहां राशिद ने उसका भरोसा जीतकर दावा किया कि उस पर बुरी आत्मा का साया है और वह तांत्रिक अनुष्ठान के जरिए उसे ठीक कर सकता है। उसने अनुष्ठान के लिए बुलाया और दुष्कर्म किया। शुरुआत में लगा कि यह कृत्य अनुष्ठान का हिस्सा है, लेकिन बाद में उसे धोखे का अहसास हुआ। पुलिस ने महिला के बयान के आधार पर कार्रवाई करते हुए राशिद के बीएनएस की धारा 64 और 64(2) के तहत बलात्कार का मामला दर्ज कर उसे अरेस्ट कर लिया। बाबाओं के खिलाफ शिकायत करें महाराष्ट्र में इस प्रकार से जादू-टोना, तंत्र मंत्र के नाम महिलाओं को गुमराह कर उन्हें शारीरिक और मानसिक रूप से छलना, यौन शोषण करना गंभीर अपराध माना गया है। इसलिए महाराष्टर में मानव बलि, अमानवीय कार्य, दुष्ट कृत्य, अघोरी प्रथा और काला जादू निवारण अधिनियम, 2013 के तहत कार्रवाई की जाती है। यह कानून अंधविश्वास और तांत्रिक प्रथाओं के दुरुपयोग को रोकने के लिए बनाया गया है। इसलिए, मुंबई पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे ऐसे नकली बाबाओं, ढोंगियों के बहकावे में न आएं। किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को देकर इनके चगुंल से बचकर रहना चाहिए। साथ ही, पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे ऐसे ढोंगियों के बहकावे में न आएं और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।

Today In JP Cinema, Chhatarpur (M.P.)