नई दिल्ली। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान की सुरक्षा को लेकर केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा महत्वपूर्ण इनपुट मिलने के बाद शुक्रवार देर रात उनकी सुरक्षा व्यवस्था और मजबूत कर दी गई। मंत्रालय के निर्देशों के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने तुरंत दोनों स्थानों—भोपाल और दिल्ली—पर अतिरिक्त सुरक्षा घेरा तैयार किया।
भोपाल में 74 बंगला स्थित बी-8 आवास के चारों ओर अतिरिक्त बैरिकेडिंग लगाई गई है। पुलिस बल की तैनाती बढ़ाई गई और आवास के आसपास सुरक्षा जांच को और सख्त किया गया है। वहीं दिल्ली स्थित उनके सरकारी आवास पर भी सुरक्षा बढ़ाते हुए विशेष सुरक्षा दल की तैनाती की गई है।
अधिकारियों के अनुसार यह कदम एहतियात के तौर पर उठाया गया है, ताकि मंत्री की सुरक्षा में किसी भी प्रकार की कमी न रहे। सुरक्षा एजेंसियां इनपुट के आधार पर स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए हैं।

