logo

ख़ास ख़बर
बिहार-झारखण्डमोबाइल से मिले सुराग ने खोला लड़की की मौत का राज, पुलिस जांच तेज

ADVERTISEMENT

मोबाइल से मिले सुराग ने खोला लड़की की मौत का राज, पुलिस जांच तेज

Post Media
News Logo
Peptech Time, Chhatarpur
16 अगस्त 2025, 07:48 am IST
Share on FacebookShare on WhatsAppShare on Twitter/X
Copy Link

Advertisement

बेतिया: बिहार के बेतिया मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पिपरा चौक पर शुक्रवार सुबह एक लड़की सुजाता शर्मा ने अपने घर में फांसी लगा ली। अब पुलिस उसके मोबाइल को खंगाल रही है। क्योंकि उसमें दफन चैट के राज से ही सारा मामला सामने आ सकता है। रात में लड़की कर रही थी चैटिंग बताया जा रहा है कि लड़की देर रात इंस्टाग्राम पर चैट कर रही थी। इसी दौरान उसके बड़े भाई ने उसे ऐसा करते हुए देख लिया। लड़की किससे चैट कर रही थी ये पता नहीं चला। उधर मौत के बाद लड़की के घरवालों ने पुलिस को खबर दिए बगैर लाश को दफना दिया। लेकिन किसी तरह से पुलिस को इस कांड की खबर लग गई। इसके बाद पुलिस ने शव को निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। भाई ने देख लिया तो कमरा किया बंद मृतक लड़की का परिवार पिछले 15 साल से परिवार के साथ पिपरा में किराए के घर में रहता था। बताया जा रहा है कि देर रात लड़की अपने कमरे में थी और सोशल मीडिया एप इंस्टाग्राम पर किसी से चैट कर रही थी। इसी बीच बड़ा भाई बाथरूम जाने के लिए उठा। उसकी नजर बहन पर पड़ी तो उसने इस बारे में पूछा। कमरा बंद कर डिलीट कर दी चैट हिस्ट्री भाई के सवाल जवाब करते ही बहन ने अपना कमरा बंद कर लिया। घरवालों के अनुसार उसने कमरा बंद कर अपनी चैट, आईडी और कुछ मोबाइल नंबर डिलीट कर दिए। इसके बाद लड़की ने दरवाजा खोला तो शक करते हुए भाई ने उसे डांट दिया। इस दौरान गुस्से में भाई ने उसे थप्पड़ भी मारा। इसके बाद अगले दिन जब सुबह में घर के सब लोग काम में बिजी थे, तभी लड़की ने अपने कमरे में फांसी लगा ली। अब पुलिस खंगाल रही मोबाइल फोन पुलिस ने खबर मिलने के बाद केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी। छात्रा के मोबाइल को भी पुलिस ने कब्जे में ले लिया। अब आईटी एक्सपर्ट्स के जरिए उसके मोबाइल को खंगाला जा रहा है। खास तौर पर डिलीट चैट और कॉलिंग हिस्ट्री खंगाली जा रही है, जिससे मौत की असल वजह सामने आ सके। वहीं इलाके में हुई इस घटना से मोहल्ले के लोग भी सन्न हैं।

Today In JP Cinema, Chhatarpur (M.P.)