logo

ख़ास ख़बर
भोपालMP की अनोखी पहल: देश का पहला 'गौ मेटरनिटी वार्ड' अब गायों की देखभाल करेगा इंसानों जैसी सुविधा से

ADVERTISEMENT

MP की अनोखी पहल: देश का पहला 'गौ मेटरनिटी वार्ड' अब गायों की देखभाल करेगा इंसानों जैसी सुविधा से

Post Media
News Logo
Peptech Time, Chhatarpur
18 अगस्त 2025, 08:08 am IST
Share on FacebookShare on WhatsAppShare on Twitter/X
Copy Link

Advertisement

MP News-मध्य प्रदेश के हरदा जिले में दयोदय गौशाला ने ऐसा कदम उठाया है जिसने सबकों चौंका दिया। यहां गर्भवती गायों के लिए इंसानों जैसा मेटरनिटी वार्ड (Cow Maternity Ward) तैयार किया गया है। हरदा में शुरू हुआ यह प्रयोग पूरे देश में पहली बार हुआ है। जहां अब तक केवल इंसानी अस्पतालों में प्रसव सुविधाएं थी, वहीँ अब गायों को भी यह हक मिला है। इस खास वार्ड में डॉक्टर और गौसेवकों चौबीस घंटे मौजूद रहेंगे। प्रसव के दौरान किसी भी आपात स्थिति में तुरंत इलाज मिल सकेगा और गायों की जान बच सकेगी। इस वार्ड का उद्घाटन कांग्रेस विधायक राम किशोर डोंगने ने किया। गायों की मौत की समस्या का हल कई बार प्रसव के समय जटिलता बढ़ने से गायें दम तोड़ देती थी। यह पहल ऐसे मामलों पर रोक लगाएगी और गायों की मौत दर कम करने में मदद करेगी। गर्भवती गायों के साथ-साथ नवजात बछड़ों की देखभाल भी यहां प्राथमिकता होगी। शुरूआती दिनों में उन्हें बेहतर पोषण और चिकित्सीय निगरानी की जाएगी। गांव और शहर दोनों में उत्साह हरदा में नई सुविधा को देखने के बाद ग्रामीण और शहरी लोग उत्साहित हैं। लोग इसे गायों की सेवा और संरक्षण के लिए ऐतिहासिक कदम मान रहे हैं। यह व्यवस्था सिर्फ हरदा (Harda) तक सीमित नहीं रहेगी। उम्मीद है कि आने वाले समय में अन्य जिले और राज्य भी इस मॉडल को अपनाकर गायों की सुरक्षा को प्राथमिकता देंगे।

Today In JP Cinema, Chhatarpur (M.P.)