logo

ख़ास ख़बर
भोपाल"मुझे बच्चा चाहिए, चाहे जान से मार दो" – मेडिकल कॉलेज से बच्चा चुराने वाली महिला का कबूलनामा

ADVERTISEMENT

"मुझे बच्चा चाहिए, चाहे जान से मार दो" – मेडिकल कॉलेज से बच्चा चुराने वाली महिला का कबूलनामा

Post Media
News Logo
Peptech Time, Chhatarpur
20 अगस्त 2025, 12:32 pm IST
Share on FacebookShare on WhatsAppShare on Twitter/X
Copy Link

Advertisement

सागर: बेटे की चाहत ने एक अधेड़ और उसकी बुजुर्ग मां की मति भ्रष्ट कर दी। दोनों ने सागर के बुंदेलखंड कॉलेज के लेबर रूम से 5 दिन का बच्चा चुरा लिया। पकड़े जाने पर पुलिस से बोली कि मारना है तो मार डालो, लेकिन मुझे बच्चा चाहिये। महिला अपने पति से झूठ बोलकर कि वह गर्भवती है, पांच महीने पहले मायके आ गई थी और बच्चा चुराने की योजना बनाने में जुटी थी। बच्चा चोरी करते पकड़ी गई आरोपी महिला गुड्डी बाई 45 साल और उसकी 65 वर्षीय बुजुर्ग मां पानबाई को जब पुलिस और मेडिकल मेडिकल कॉलेज के स्टाफ ने बस में बच्चे को ले जाते पकड़ा था, उस समय महिला बार-बार कह रही थी कि मारना है तो मार डालो, लेकिन मुझे बच्चा चाहिए है...उस समय कोई उसकी बात नहीं समझ पाया, लेकिन पुलिस पूछताछ में अलग ही कहानी सामने आई है। गुड्डी बाई ने बताया कि उसका मायका शाहपुर में हैं और वह 5 महीने से मां पानबाई के साथ रह रही है। उसकी शादी 20 साल पहले बक्सवाहा में हुई थी। 15 साल की बेटी है। कुल तीन बार प्रसव हुआ, लेकिन दो नवजात खत्म हो गए। मुझे एक लड़का चाहिए था। इसलिए बच्चा चुराने का प्लान बनाया था। उसने बताया कि वह पति से झूठ बोलकर आई थी कि वह गर्भवती है, मां के पास रहेगी। उसने बच्चा चुराने के लिए अपनी मां को भी राजी कर लिया। 3 महीने से प्लानिंग, हफ्ते भर से रैकी बच्चा चुराने वाली गुड्डी बाई ने बयानों में बताया है कि वह तीन महीने से किसी का बच्चा चुराने की योजना बना रही थी, लेकिन सफलता नहीं मिली। बीते हफ्ते भर जहां-जहां से बच्चा चुरा सकते हैं वहां पर जाकर रैकी कर रही थी। बीएमसी में वह 13 अगस्त को भी लेबर रूम में गई थी, लेकिन मौका नहीं मिला था। दूसरे दिन 14 अगस्त को एक महिला बाथरूम गई थी, उसका बच्चा पलंग पर अकेला था। खिलाने के बहाने उसे उठा लिया और लेकर बाहर निकल आई। 20 किलोमीटर दूर बस से पकड़ा था बच्चा चोरी होने की घटना के बाद मेडिकल कॉलेज में हड़कंप मच गया था। सुरक्षा अमला, प्रशासन और पुलिस तत्काल हरकत में आ गए थे। पुलिस और सुरक्षाकर्मियों ने मिलकर सीसीटीवी, संभावित इलाके, बस स्टैंड पर पड़ताल शुरू कर दी थी। एक जगह एक महिला सीसीटीवी में कैद हो गई थी। हुलिये के आधार पर उसकी बस में होने की सूचना मिल गई थी। बीएमसी से करीब 20 किलोमीटर दूर छतरपुर मार्ग पर कर्रापुर के पास बस को रोककर दोनों को पकड़ लिया गया था।

Today In JP Cinema, Chhatarpur (M.P.)